सगाई के लिए कुणाल खेमू को करना पडा था ”अभिनय”

अभिनय कौशल का इस्‍तेमाल करना बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू को बेहतर आता है. जी हां सोहा और कुणाल तो निकले थे युरोप के लिए, यात्रा में पेरिस को बाद में शामिल किया गया. इसकी खबर सोहा को बिलकुल नहीं थी. कुणाल ने बताया कि,’ हाल ही में पेरिस में अचानक अपनी प्रेमिका सोहा अली खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 11:46 AM

अभिनय कौशल का इस्‍तेमाल करना बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू को बेहतर आता है. जी हां सोहा और कुणाल तो निकले थे युरोप के लिए, यात्रा में पेरिस को बाद में शामिल किया गया. इसकी खबर सोहा को बिलकुल नहीं थी. कुणाल ने बताया कि,’ हाल ही में पेरिस में अचानक अपनी प्रेमिका सोहा अली खान के सामाने शादी का प्रस्ताव रखा था.सगाई पूर्व नियोजित थी, लेकिन कुछ चीजें उन्होंने जल्दी में की थी.

कुणाल ने कहा, ‘‘मैंने कुछ दोस्तों अपने भरोसे में लिया. लेकिन प्रस्ताव की योजना मैंने सोहा को नहीं बताई थी.’’ सोहा और कुणाल एक महीने के लिए छुट्टियां बिताने के लिए यूरोप गए थे.कुणाल ने बताया, ‘‘हम 26-27 दिनों की छुट्टी पर यूरोप गए थे. हम लंदन और रोम सहित कई शहर गए. पेरिस हमारी यात्रा में शामिल नहीं था. मैंने उसे अपनी यात्रा में जोड़ा.’’

कुणाल ने बताया, ‘‘अपनी पेरिस की योजना सोहा से छिपाने के लिए मैंने अपने अभिनय कौशल का प्रयोग किया. जब मेरे प्रस्ताव के बाद मैं सोहा को देखा तो मेरे सारी कोशिशों की कीमत अदा हो गई.’’

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपुर का कहना है कि वह बहुत खुश्‍ा हैं कि उनकी ननद सोहा अली खान अपने ब्‍वायफैंड कुणाल से शादी करने जा रही हैं. उन्‍होंने कहा कि ‘ यह बहुत खुशी की बात है. परिवार के सभी सदस्‍य भी इस बात को लेकर काफी खुश हैं.

सबसे बडी बात है कि जब भी कुणाल आसपास होते हैं सोहा बहुत खुश रहती हैं. इससे अच्‍छा और कुछ नहीं हो सकता है कि आप जिससे प्‍यार करते हैं उससे शादी भी करें’.

सोहा अली खान और कुणालएक दूसरे के साथ काफी वक्‍त से डेटिंग कर रहे थे. और वे दोनो अपने संबंध को लेकर पहले से ओपन थे.

कुणाल खेमू और ‘तुम मिले’ स्‍टार सो‍हा ने हाल में ही पेरिस में सगाई रचाई. सूत्रों के मुताबिक दोनों बूलीवुड स्‍टार ने अभी शादी के डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन उम्‍मीदें यह लगाई जा रहीं है कि उनकी शादी के वेन्‍यू में एक जगह उनका पैत्रिक गांव पटौदी हो सकता है.

सोहा के भाई सैफ अली खान और करीना कपुर ने 2012 में एक साधारण रजिस्‍टर्ड मैरेज सेरेमनी के द्वारा शादी के बंधन में बंधे. उससे पहले वो दोनों करीब 5 साल से रिलेशनशिप में थे.’ इससे ज्‍यादा रोमांटिक और कुछ नहीं हो सकता है. मुझे लगता हैकि कुणाल और सोहा ने अपनी जिंदगी को लेकर बहुत सही निर्णय लीया है’. करीना कपूर ने पत्रकारों से कहा.