परिणीति चोपड़ा का खुलासा- मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था, मैंने खाना छोड़ दिया था और…

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘जबरिया जोड़ी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी उनके साथ नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किये. अभिनेत्री ने बताया कि एक समय वह पैसों की तंगी के अलावा बीमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 10:21 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘जबरिया जोड़ी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी उनके साथ नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किये. अभिनेत्री ने बताया कि एक समय वह पैसों की तंगी के अलावा बीमारी और बहुत बुरे हालातों से गुजरी थीं. वह पूरा समय घर में ही रहती थीं. परिणी‍ति ने यह भी कहा कि उन दिनों करीब 6 महीने तक उन्‍होंने मीडिया का सामना नहीं किया था.

फिल्‍म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने बताया कि साल 2015 उनके लिए काफी बुरा रहा था. उन्‍होंने कहा,’ मेरी दो फिल्में ‘दावत-ए-इश्क’ और ‘किल दिल’ अच्छा काम नहीं कर सकीं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मेरे पास अचानक से पैसे खत्‍म हो गये थे. मैंने एक खरीदा था. मैं उस दौरान अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरी थी. ऐसा लगने लगा था कि मेरी जिंदगी के सभी रास्‍ते बंद हो गये है और कुछ भी अच्‍छा होने की उम्‍मीद नहीं है. उसका नतीजा यह हुआ कि मैंने खाना छोड़ दिया और मुझे नींद भी नहीं आती थी.’

परिणीति ने कहा,’ उस दौरान मेरा कोई दोस्‍त नहीं था. मैंने लोगों से मिलना छोड़ दिया था. परिवारवालों से दूरी बना ली थी. मैंने खुद का कमरे में कैद कर लिया था. मैं बहुत बुरी तरह से डिप्रेशन में थी. हर समय बीमार रहने लगी थी और करीब छह महीने तक मीडिया से मुखातिब नहीं हुई थी.’

‘इश्‍कजादे’ अभिनेत्री ने बताया,’ मैं एक दिन में ही करीब 10 बार रोती थी और उदास रहती थी. उस समय मेरे भाई सहज और संजना ने मेरा पूरा साथ दिया. सहज मेरे साथ खूब बातें करता था, मेरे साथ रहता था, मुझे हिम्‍मत देता था. वहीं संजना भी मेरे साथ खूब बातें करती थी. वह मेरी खूब मदद करती थी.’

परिणीति ने बताया कि साल 2016 से उनकी परिस्थितियां बदलने लगी. उन्‍होंने अपने ऊपर काम करना शुरू किया और उन्‍होंने गोलमाल 4 और मेरी प्‍यारी बिंदू जैसी फिल्‍में साइन की. वे कहती हैं कि इस दौरान उन्‍होंने जिंदगी से काफी कुछ सीखा.

बता दें कि, परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की फिल्‍म ‘जबरिया जोड़ी’ 9 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.