OMG! प्रियंका चोपड़ा ने बर्थडे पर काटा था 3 लाख का केक, PHOTO

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बीते 18 जुलाई को अपना 37वां जन्‍मदिन मनाया था. देसी गर्ल ने अपना जन्‍मदिन फैमिली के साथ मियामी में सेलीब्रेट किया था. शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा का यह पहला बर्थडे था. इसे खास बनाने के लिए उनके पति निक जोनास ने बहुत ही शानदार मल्‍टीलेयर्ड केक का इंतजाम किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 7:53 AM

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बीते 18 जुलाई को अपना 37वां जन्‍मदिन मनाया था. देसी गर्ल ने अपना जन्‍मदिन फैमिली के साथ मियामी में सेलीब्रेट किया था. शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा का यह पहला बर्थडे था. इसे खास बनाने के लिए उनके पति निक जोनास ने बहुत ही शानदार मल्‍टीलेयर्ड केक का इंतजाम किया था. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने रेड शिमरी गाउन के साथ सिंदूर लगाकर सबका दिल जीत लिया था. अब उनके बर्थडे सेलीब्रेशन की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे के करीब डेढ़ हफ्ते बाद अब उस मल्‍टीलेयर्ड केक को लेकर एक हैरान करनेवाली खबर आ रही हैं. इस केक की कीमत जानकर आप चौंक जायेंगे. खबरों की मानें तो इस खूबसूरत केक की कीमत 3.45 लाख रुपये थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा बर्थडे पर जो केक काटती नजर आई थीं उसकी कीमत 5,000 USD यानि तकरीबन 3,45,000 रुपये थी. यह केक मियामी के एक बेकरी ने डिजायन किया था. पिं‍कविला की रिपोर्ट के अनुसार, इस केक को मियामी की डिवाइन डेविकेसिज केक्‍स ने बनाया है.

खबर के मुताबिक, इस केक का ऑर्डर निक जोनास ने दिया था और यह पूरा आइडिया निक का ही था जिन्‍होंने केक को रेड और गोल्‍ड में बनाया जाये. पिंकविला ने एक केक आर्टिस्‍ट के हवाले से लिखा,’ इस दिन प्रियंका चोपड़ा रेड ड्रेस पहनने वाली थी और उन्‍हें गोल्‍ड डिटेल्‍स पसंद है, इसलिए निक केक रेड और गोल्‍ड में चाहते थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे केक को आखिरी समय में ऑर्डर किया गया था और इसे बनाने में 24 घंटे लगे. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पिछले साल दिसंबर में जोधपुर के उमैद भवन में हुई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की आनेवाली फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ है. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर और जायरा वसीम भी लीड रोल में नजर आयेंगे.