मलाइका अरोड़ा का खुलासा- इस गाने की शूटिंग के दौरान कमर से निकलने लगा था खून

बॉलीवुड में अपने डांस परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत चुकी अभिनेत्री मलाइ‍का अरोड़ा अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्‍होंने कई फिल्‍मों में आइटम सॉन्‍ग किया है. लेकिन फिल्‍म ‘दिल से’ के गाने ‘छैयां छैयां’ से उन्‍हें खासा लो‍कप्रियता हासिल हुई. इस गाने में उनके साथ शाहरुख खान नजर आये थे. इस गाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 1:44 PM

बॉलीवुड में अपने डांस परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत चुकी अभिनेत्री मलाइ‍का अरोड़ा अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्‍होंने कई फिल्‍मों में आइटम सॉन्‍ग किया है. लेकिन फिल्‍म ‘दिल से’ के गाने ‘छैयां छैयां’ से उन्‍हें खासा लो‍कप्रियता हासिल हुई. इस गाने में उनके साथ शाहरुख खान नजर आये थे. इस गाने को खूब पसंद किया गया और मलाइका के परफॉरमेंस की आज भी तारीफ होती है. हाल ही में एक कार्यक्रम में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मलाइका ने बड़ा खुलासा किया.

एक डांस रियेलिटी शो में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि, इस गाने पर डांस के दौरान उनके कमर से खून निकलने लगा था. अभिनेत्री ने बताया,’ ‘छैयां छैंया’ गाने के दौरान मैं कई बार गिरी थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ तेज हवाओं की वजह से मैं कभी दायें तो कभी बायें झुक जाती थी, जिसकी वजह से टीम ने मेरे घाघरा के सहारे मुझे ट्रेन से बांध दिया था. ऐसा इसलिए किया गया ताकि मेरा बैलेंस बना रहे और मैं ट्रेन की गति के साथ तालमेल बिठा सकूं. जब मैंने रस्‍सी खोली तो देखा कि मेरी कमर पर कटने से कई निशान पड़ गये थे और खून निकल रहा था.’

उन्‍होंने आगे बताया कि, मुझे देख कर सभी लोग परेशान हो गये थे. बता दें गुलजार द्वारा लिखित और ए. आर रहमान द्वारा कंपोज किया गया ‘छैया-छैया’ सॉन्‍ग आज भी सुपरहिट है. शाहरुख खान और मनीषा कोईराला स्‍टारर फिल्‍म ‘दिल से’ बाक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्‍म के गाने भी सुपरहिट हुए थे.

गौरतलब है कि इनदिनों मलाइका अरोड़ा ‘डांस इंडिया डांस’ के 7वें सीजन को होस्‍ट कर रही हैं. मलाइका ने इस हफ्ते करीना कपूर की जगह ली है क्‍योंकि वे शूटिंग में बिजी हैं. मलाइका की तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो में भी जमकर वायरल हुआ था.