बिजली चोरी को लेकर ”कटियाबाज” का ट्रेलर रिलीज, देखने के लिए क्लिक करें

फैन्टम प्रोडक्शन और अनुराग कश्यप मिलकर बिजली चोरी की समस्या के बहाने सिस्टम पर कटाक्ष करती फिल्म ‘कटियाबाज’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. ‘कटियाबाज’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.... अनकन्वेन्शनल सिनेमा के लिए पहचाने जाने वाले फैन्‍टम प्रोडक्‍शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 3:37 PM

फैन्टम प्रोडक्शन और अनुराग कश्यप मिलकर बिजली चोरी की समस्या के बहाने सिस्टम पर कटाक्ष करती फिल्म ‘कटियाबाज’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. ‘कटियाबाज’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

अनकन्वेन्शनल सिनेमा के लिए पहचाने जाने वाले फैन्‍टम प्रोडक्‍शन ने हाल ही में ‘क्‍वीन’ और ‘हंसी तो फंसी’ जैसी हिट फिल्‍में दी हैं.

अनुराग कश्‍यप ने फिल्‍म ‘द वर्ल्ड बिफोर हर’ और ‘सुपरमैन ऑफ मालेगांव’ जैसी शानदार डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍में अकेले ही बनाई हैं. फैन्‍टम प्रोडक्‍शन के साथ यह इनकी पहली फिल्‍म है. ‘कटियाबाज’ बिजली की चोरी के ऊपर फिल्माई गई कानपुर की कहानी पेश करती है. बिजली की चोरी के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्‍म लोगों के पसंद आएगी. फिल्म को कई फिल्‍म फे‍स्टिवल में दिखाया जा चुका है, जहां फिल्म को काफी सराहा गया.

तमाम‍ आलोचकों की उम्‍मीदों पर खरे उतरने के बाद फिल्म निर्देशक दीप्ति कक्‍कड़ और फहद मुस्‍तफा भारत में इस फिल्‍म को 22 अगस्‍त को रिलीज कर रहे हैं.