इंटीमेट सीन लीक होने पर फूटा एक्‍ट्रेस का गुस्‍सा, कह दी ये बड़ी बात

फिल्‍मों और वेब सीरीज में अपनी बोल्‍डनेस से एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्‍टे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में अभिनेत्री की आनेवाली फिल्‍म का एक इंटीमेट सीन लीक हो गया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब इस मामले में राधिका आप्‍टे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 9:02 AM

फिल्‍मों और वेब सीरीज में अपनी बोल्‍डनेस से एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्‍टे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में अभिनेत्री की आनेवाली फिल्‍म का एक इंटीमेट सीन लीक हो गया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अब इस मामले में राधिका आप्‍टे का बयान आ गया है. उनका कहना है कि फिल्‍म में और भी कई बेहतरीन सीन है लेकिन सिर्फ इस सीन का लीक होना लोगों की खराब सोच को दर्शाता है.

राधिका ने इस मामले में खराब सोच (सायकॉटिक मेंटेलिटी) वाले लोगों को दोषी करार देते हुए कहा कि फिल्म ‘द वेडिंग गेस्‍ट’ (The Wedding Guest) में और भी कई सीन है लेकिन सिर्फ इसी सीन की चर्चा क्‍यों.

उन्‍होंने यह भी कहा कि जो सीन लीक हुआ है, वह सिर्फ राधिका आप्‍टे का नहीं है, इसमें देव पटेल भी है, लेकिन चर्चा सिर्फ और सिर्फ राधिका की हो रही है. उन्‍होंने पूछा कि यहां देव पटेल की चर्चा क्‍यों नहीं हो रही है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राधिका आप्‍टे का बोल्‍ड सीन लीक हुआ है. इससे पहले साल 2016 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘पार्च्ड’ में उनका इंटीमेट सीन लीक हो गया था. इस सीन में उनके साथ आदिल हुसैन थे. इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था.

यहां बताते चलें कि ‘The Wedding Guest’ में राधिका ने काफी बोल्‍ड किरदार निभाया है. हाल ही में इस फिल्‍म की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे.