कंगना रनौत विवाद: बालाजी टेलीफिल्‍मस ने जताया खेद, पत्रकारों से मांगी माफी

फिल्‍म ‘जजमेंटल है क्‍या’ के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान की गई ‘बदतमीजी’ को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत को पत्रकारों ने बायकॉट कर दिया है.मनोरंजन पत्रकार गिल्ड ऑफ इंडियाके मनोरंजन पत्रकार गिल्ड के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को फिल्म निर्माता एकता कपूर के साथ बैठक कर उन्हें इस बात की जानकारी दी. इस वजह से अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 12:43 PM

फिल्‍म ‘जजमेंटल है क्‍या’ के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान की गई ‘बदतमीजी’ को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत को पत्रकारों ने बायकॉट कर दिया है.मनोरंजन पत्रकार गिल्ड ऑफ इंडियाके मनोरंजन पत्रकार गिल्ड के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को फिल्म निर्माता एकता कपूर के साथ बैठक कर उन्हें इस बात की जानकारी दी. इस वजह से अब फिल्‍म मेकर्स मुश्किल में पड़ गये हैं. मामले को बढ़ता देख फिल्‍म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पत्रकारों से माफी मांग ली है. अब बालाजी टेलीफिल्‍मस ने एक बयान जारी किया है.

बालाजी टेलीफिल्‍मस ने कहा,’ इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अपने-अपने दृष्टिकोणों को निष्पक्ष रूप से रखा, लेकिन यह घटना हमारे फिल्म के कार्यक्रम के दौरान घटी, इसलिए हम निर्माता के रूप में, माफी मांगते हैं और इस अप्रिय घटना के लिए खेद व्यक्त करते हैं.’

भले ही बालाजी टेलीफिल्‍मस की एकता कपूर ने माफी मांग कर मामले को शांत करने की कोशिश की हो मगर यह विवाद अभी खत्म होता नहीं दिख रहा. मनोरंजन पत्रकार गिल्ड ऑफ इंडिया ने साफ कहा है कि कंगना रनौत पर बैन जारी रहेगा.

दरअसल मनोरंजन पत्रकार गिल्ड के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एकता कपूर को लिखे एक पत्र में कहा गया था,’हमने एक गिल्ड के रूप में मिल-जुलकर कंगना रनौत का बहिष्कार करने और उन्हें मीडिया कवरेज नहीं देने का फैसला किया है." प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि बहिष्कार का फिल्म और उसकी बाकी टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

क्‍या है मामला

फिल्‍म ‘जजमेंटल है क्‍या’ के एक प्रमोशनल रीमिक्‍स सॉन्‍ग के लॉन्चिंग के मौके पर कंगना ने एक पत्रकार पर आरोप लगा दिया कि उन्‍होंने उनकी फिल्‍म ‘मणिकर्णिका’ के खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर उनके बारे में काफी कुछ लिखा है. साथ ही उनके खिलाफ अनाप-शनाप बातें ट्वीट की है. तमाम मीडिया की मौजूदगी में कंगना उनपर आरोप लगाती रहीं तो पत्रकार ने कहा, कंगना आप मेरे ऊपर इस तरह आरोप नहीं लगा सकती हैं. वो जो लिखते है सच लिखते हैं. उन्‍होंने कभी भी कंगना और उनकी फिल्‍म के बारे में गलत नहीं लिखा है, वह उनकी इज्‍जत करते हैं.

कंगना ने कहा कि पत्रकार ने मणिकर्णिका से संबंधित इंटरव्‍यू के लिए पूरे 3 घंटे उनके साथ वैनिटी वैन में बिताये. उनके साथ लंच किया. इतना ही नहीं वे उन्‍हें पर्सनल मैसेज भी करते हैं. पत्रकार ने बड़े ही सम्‍मान से उनकी बातों का जवाब देते हुए कहा कि उन्‍होंने कंगना के साथ न कभी लंच किया और न ही उनके साथ 3 घंटे बिताये. मगर कंगना कुछ भी सुनने के मूड में नहीं थीं.

जिसके बाद पत्रकार ने कहा कि वे ट्वीट्स और मैसेज के स्‍क्रीनशॉट दिखाये. जिसके बाद मैं आपकी बात मानूंगा. जिसके बाद कंगना ने कहा कि वे जरूर इसे शेयर करेंगी. कंगना ने पत्रकार पर उनके खिलाफ ‘घटिया सोच’ रखने का आरोप भी लगा दिया था. विवाद को बढ़ता देख एकता कपूर ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत करने की कोशिश की.