अमिताभ बच्‍चन की नातिन संग इस एक्‍टर की थी अफेयर की चर्चा, अब सामने आई रिश्‍ते की सच्‍चाई

अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. नव्‍या नवेली को लेकर चर्चा हैं कि वे जल्‍द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. वे भले ही फिल्‍मी दुनिया से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी पॉपुलर हैं. वे अक्‍सर अपने दोस्‍तों और करीबियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 11:59 AM

अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. नव्‍या नवेली को लेकर चर्चा हैं कि वे जल्‍द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. वे भले ही फिल्‍मी दुनिया से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी पॉपुलर हैं. वे अक्‍सर अपने दोस्‍तों और करीबियों के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. पिछले कुछ समय से चर्चा हैं कि वे एक चर्चित एक्‍टर के बेटे को डेट कर रही हैं. खबरें आई कि नव्‍या नवेली अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को डेट कर रही हैं.

नव्‍या और मिजान के अफेयर की खबरें तब उड़ी जब दोनों को कई मौकों पर एकसाथ देखा गया. साल 2017 में दोनों फिल्‍म देखने पहुंचे थे जहां पैपराजी को देखते ही दोनों मुंह छिपाते नजर आये थे. अब इन रिलेशनशिप की खबरों पर मिजान का बयान सामने आया है.

मुंबई मिरर को दिये एक इंटरव्‍यू में मिजान ने कहा,’ हमारा फ्रेंड सर्कल एक ही है. वह मेरी बहन की बेस्‍ट फ्रेंड है और मेरी भी बहुत अच्‍छी दोस्‍त है. मैं किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं हूं.’

मिजान जाफरी बॉलीवुड में डेब्‍यू को तैयार हैं. वे संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्‍म में संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल भी नजर आयेंगी. फिल्‍म को मंगेश हडवाले ने डायरेक्‍ट किया है. बता दें कि जावेद जाफरी के तीन बच्‍चे हैं, दो बेटे मिजान और अब्बास हैं और बेटी अलाविया हैं.