दूसरी बार मां बनीं ईशा देओल, बेटी का नाम रखा मिराया तखतानी

अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी और एक्‍ट्रेस ईशा देओल दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्‍होंने 10 जून को एक बेटी को जन्‍म‍ दिया. ईशा ने खुद अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इस खुशी को साझा किया. ईशा और उनके पति भारत तखतानी घर में इस नये मेहमान के आने से फूले नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 11:32 AM

अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी और एक्‍ट्रेस ईशा देओल दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्‍होंने 10 जून को एक बेटी को जन्‍म‍ दिया. ईशा ने खुद अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इस खुशी को साझा किया. ईशा और उनके पति भारत तखतानी घर में इस नये मेहमान के आने से फूले नहीं समा रहे हैं. ईशा और भारत ने अपनी बेटी का नाम मिराया तखतानी रखा है.

ईशा और मिराज ने साल 2012 में शादी की थी. शादी के 5 साल बाद 20 अक्टूबर 2017 को ईशा ने बेटी राध्या को जन्म दिया था. ईशा ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट साझा कर सभी को उनके प्‍यार और आशीर्वाद के लिए धन्‍यवाद किया है.

बता दें कि, इसी साल जनवरी में ईशा ने बेहद खास तरीके से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. उन्होंने अपनी बेटी राध्या की एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्‍शन में लिखा था- ‘मेरा प्रमोशन हो रहा है. मैं बड़ी बहन बनने वाली हूं.’

जब ईशा ने अपनी पहली बेटी राध्या की तस्वीर सोशल अकाउंट पर शेयर की थी तो यह कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई थी. राध्या के जन्म के बाद एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि मेरी प्रेग्‍नेंसी के दौरान मेरी मां और मेरे इन-लॉज ने मेरा पूरा साथ दिया. पहला बेबी मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद ख़ास था.