”बोले चूड़िया” से बाहर हुईं मौनी रॉय, मेकर्स ने लगाये ये आरोप

टीवी से बॉलीवुड में डेब्‍यू करनेवाली अभिनेत्री मौनी रॉय इनदिनों विवादों में हैं. फिल्‍म ‘बोले चूड़िया’ के मेकर्स मे उनपर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है. अभिनेत्री इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ नजर आनेवाली थीं. हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर जारी किया गया था जिसमें मौनी और नवाज दिखे थे. मेकर्स का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 8:08 AM

टीवी से बॉलीवुड में डेब्‍यू करनेवाली अभिनेत्री मौनी रॉय इनदिनों विवादों में हैं. फिल्‍म ‘बोले चूड़िया’ के मेकर्स मे उनपर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है. अभिनेत्री इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ नजर आनेवाली थीं. हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर जारी किया गया था जिसमें मौनी और नवाज दिखे थे. मेकर्स का आरोप है कि मौनी रॉय समय से रीडिंग सेशन में भी नहीं पहुंचती थीं. इस वजह से फिल्‍ममेकर्स ने उन्‍हें फिल्‍म से निकाल दिया है. अब मौनी इस फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं हैं.

मेकर्स का कहना है कि, मौनी रॉय डेट्स को लेकर परेशान कर रही हैं. फिल्‍म के प्रोड्यसर का कहना है कि, हम लोगों में से किसी ने भी मौनी के साथ गलत बर्ताव नहीं किया. मौनी स्क्रिप्‍ट रीडिंब के लिए दिये गये समय से 3 घंटे देरी से पहुंची थी. उनका बर्ताव गैर-जिम्‍मेदराना है.’

हालांकि मौनी रॉय के प्रवक्‍ता ने मेकर्स ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है. एक बयान जारी करते हुए उन्‍होंने कहा,’ मौनी रॉय ने इससे पहले भी कई फिल्‍म की है और लोगों ने उनके प्रोफेशनल व्‍यवहार को सराहा है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मेकस ने आरोप लगाये हैं कि उनका (मौनी रॉय) का व्‍यवहार अन-प्रोफेशनल है लेकिन हमारे पास मेल और मैसेज है जो सब साबित कर देंगे. हमें इसे शेयर करने में कोई आपत्ति नहीं है. हमें इस बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं कहना है.’

बता दें कि मौनी रॉय ने फिल्‍म गोल्‍ड से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उन्‍होंने अक्षय कुमार की पत्‍नी का किरदार निभाया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्‍चन मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.