बिपाशा ने हरमन से कर ली सगाई!

मुंबई:पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में चुपचाप सगाई करने का ट्रेंड चल रहा है. इसी ट्रेंड के तहत हरमन बवेजा और बिपाशा ने हाल ही में सगाई कर ली है. इन्होंने यह सगाई मुंबई में ही की है. माना जा रहा है कि यह जल्द ही शादी भी कर लेंगे.... गौरतलब है कि बिपाशा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2014 7:06 AM

मुंबई:पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में चुपचाप सगाई करने का ट्रेंड चल रहा है. इसी ट्रेंड के तहत हरमन बवेजा और बिपाशा ने हाल ही में सगाई कर ली है. इन्होंने यह सगाई मुंबई में ही की है. माना जा रहा है कि यह जल्द ही शादी भी कर लेंगे.

गौरतलब है कि बिपाशा से अलग होने के बाद जॉन की जिंदगी में प्रिया रुचाल नाम की एक लड़की आयी. प्रिया अमेरिका में बैंकिंग की पढ़ाई कर रही थीं. पहले इन्होंने चुपचाप सगाई की और बाद में शादी. हालांकि जॉन की ओर से अभी भी इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.