”ब्रह्मास्त्र” की जर्मनी में तैयारी कर रहे हैं रणबीर कपूर

बर्लिन: अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की आजकल जर्मनी में तैयारी कर रहे हैं, जहां वह संस्कृति और आंदोलन विशेषज्ञ समूह, इदो पोर्टल से प्रशिक्षण ले रहे हैं.... इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर प्रशिक्षक के साथ प्रशिक्षण लेते हुए रणवीर का एक वीडियो साझा किया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 10:12 PM

बर्लिन: अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की आजकल जर्मनी में तैयारी कर रहे हैं, जहां वह संस्कृति और आंदोलन विशेषज्ञ समूह, इदो पोर्टल से प्रशिक्षण ले रहे हैं.

इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर प्रशिक्षक के साथ प्रशिक्षण लेते हुए रणवीर का एक वीडियो साझा किया. इसमें रणबीर की सह कलाकार आलिया भट्ट भी प्रशिक्षण प्रक्रिया की रिकाॅर्डिंग करते दिखाई दे रही हैं.

गत शनिवार को बर्लिन में इस विशेष सत्र का आयोजना किया गया था. गौरतलब है कि पिछले महीने निर्देशक ने घोषणा की थी कि 2020 की गर्मियों में ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होगी.

इससे पहले फिल्म दिसंबर (2019) में रिलीज होने वाली थी. धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनायी जा रही इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में दिखेंगे.