मलाइका अरोड़ा ने क्‍यों कहा- उस शख्‍स को थप्‍पड़ मार दूंगी जो मेरे…

मलाइका अरोड़ा अक्‍सर सुर्खियों में छाईं रहती हैं. वे अपने गाने ‘छइयां छइयां’ से इंडस्‍ट्री में हिट हो गई थीं. इसके बाद भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों में इसी तरह के गानों से एक खास पहचान बनाई. जिसमें ‘मुन्‍नी बदनाम’, ‘अनारकली डिस्‍को चली’ और ‘माही वे’ जैसे गाने शामिल है. हाल ही में मलाइका अनुपमा चोपड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 9:06 AM

मलाइका अरोड़ा अक्‍सर सुर्खियों में छाईं रहती हैं. वे अपने गाने ‘छइयां छइयां’ से इंडस्‍ट्री में हिट हो गई थीं. इसके बाद भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों में इसी तरह के गानों से एक खास पहचान बनाई. जिसमें ‘मुन्‍नी बदनाम’, ‘अनारकली डिस्‍को चली’ और ‘माही वे’ जैसे गाने शामिल है. हाल ही में मलाइका अनुपमा चोपड़ा के शो में पहुंची थी. इस मौके पर इन गानों को लेकर उन्‍होंने खुलकर बात की. अभिनेत्री ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके गानों को कोई आइटम सॉन्‍ग बोले.

मलाइका अरोड़ा ने कहा,’ मेरे गानों को आइटम सॉन्‍ग कहनेवालों को मैं थप्‍पड़ मार सकती हूं. मेरे गानों को ऐसे सस्‍ते नाम से पुकारना ठीक नहीं है.’ अभिनेत्री कहती है कि उन्‍हें हमेशा से ही इस नाम से दिक्‍कत रही है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ सोचिये अगर कोई आपसे कोई ऐसा कहे कि ये क्‍या आइटम है. मैं पीछे मुड़ूगी और उसे थप्‍पड़ मार दूंगी. मैंने इन सभी गानों को अपने मन से किया. किसी दबाव में नहीं किया. मैं खुद को ऐसे गानों में सहज पाती हूं. जब मुझे कुछ भी गलत लगेगा तो मैं कह दूंगी कि मुझे नहीं करना. मैं बेवकूफ नहीं हूं.’

मलाइका से जब मलाइका के गानों के शब्‍दों के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मेरे गानों में हद पार करनेवाले शब्‍द हैं. ये कभी वल्‍गर नहीं रहे. मुझे लगता है कि मेरे गानों में शब्‍द अच्‍छे और फनी हैं. इसमें बुरा कुछ भी नहीं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं खुले विचारों के स्‍कूल में पढ़ी हूं. अगर किसी महिला को ऐसा लगता है कि यह माहौल उसके लिए ठीक नहीं है तो उसे वहां से चले जाना चाहिये. हमारी फिल्‍मों में हमेशा गानों और डांस की संस्‍कृति रही है फिर इसे एक रात में क्‍यों बदल लेना चाहिये.’