काजोल ने बेटी के बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर तोड़ी चुप्‍पी

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्‍यासा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिने पहले ही न्‍यासा ने अपने 16वें जन्‍मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक प्‍यारा सा पोस्‍ट किया था. शाहरुख की बेटी सुहाना खान, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ-साथ न्‍यासा के डेब्‍यू को लेकर भी तमाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 8:40 AM

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्‍यासा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिने पहले ही न्‍यासा ने अपने 16वें जन्‍मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक प्‍यारा सा पोस्‍ट किया था. शाहरुख की बेटी सुहाना खान, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ-साथ न्‍यासा के डेब्‍यू को लेकर भी तमाम चर्चाएं होती रहती हैं. हाल ही में काजोल ने बेटी के डेब्‍यू को लेकर अपनी चुप्‍पी तोड़ी. मुंबई में दादासाहेब फाल्‍के एक्‍सीलेंस अवार्ड्स शो में पहुंची काजोल से बेटी के डेब्‍यू को लेकर सवाल पूछे गये.

काजोल ने कहा,’ अभी न्‍यासा सिर्फ 16 साल की हैं. उसे मीडिया और लोगों से थोड़े स्‍पेस की जरुरत है. वह 10वीं में हैं और फिलहाल बोर्ड एग्‍जाम की तैयारी कर रही हैं.’ काजोल अपने बच्‍चों को लेकर काफी सजग रहती हैं.

अभिनेत्री ने अवॉर्ड मिलने की खुशी साझा की और कहा,’ यह उनके लिए बहुत मायने रखता है. ज्‍यूरी का धन्‍यवाद.’ बता दें कि काजोल आखिरी बार फिल्‍म हेलीकॉप्‍टर ईला में नजर आई थीं. हालांकि फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. काजोल ने बताया कि फिलहाल एक्टिंग फ्रंट पर उनको कोई प्‍लान नहीं है.

पिछले दिनों अजय देवगन ने बेटी न्‍यासा को ट्रोल करनेवालों को करारा जवाब दिया था. उन्‍होंने कहा था,’ वो सिर्फ 15 साल की है और मुझे लगता है कि लोग इस बात को भूल जाते हैं और ऐसी बकवास बातें करते हैं. न्‍यासा ने लॉन्‍ग शर्ट पहनी थी और शॉर्ट्स भी पहनी थी. शर्ट की लंबाई की वजह से उसकी शॉर्ट्स दिखाई नहीं दे रही थे, बस इस बात को लेकर से बच्‍ची को ट्रोल किया जाने लगा.’

उन्‍होंने कहा था कि,’ मुझे नहीं पता कि ये किस तरह के लोग हैं और इनकी वजह से हम कीमत चुका रहे हैं. मैं पपराज़ी से अनुरोध करता हूं कि कम से कम बच्चों को अकेला छोड़ दें.’