आलिया की मां ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, ब्रिटिश नागरिकता की वजह से हो रही हैं ट्रोल

आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कलंक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इनदिनों वे फिल्‍म की बाकी स्‍टार कास्‍ट के साथ फिल्‍म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में आलिया ने प्रमोशन के दौरान अपनी और मां सोनी राजदान की नागरिकता को लेकर बड़ा खुलासा किया था. आलिया ने बताया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 9:03 AM

आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कलंक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इनदिनों वे फिल्‍म की बाकी स्‍टार कास्‍ट के साथ फिल्‍म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में आलिया ने प्रमोशन के दौरान अपनी और मां सोनी राजदान की नागरिकता को लेकर बड़ा खुलासा किया था. आलिया ने बताया था कि देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में वे वोट नहीं डाल पायेंगी क्‍योंकि उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है. इसके बाद सोशल मीडिया पर मा-बेटी को जमकर ट्रोल किया गया.

हाल ही में कलंक के प्रमोशन के लिए सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट,आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन पहुंचे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में वे वोट देने जायेंगे या नहीं ?

इस बात का जवाब देते हुए वरुण, आदित्‍य और सोनाक्षी ने कहा कि, हां हम वोट देने जा रहे हैं और यह बेहद जरूरी भी है. वरुण ने कहा, यह हमारी ड्यूटी है. वोट देंगे. वहीं आलिया ने दबी जबान में कहा कि वो वोट नहीं दे सकती हैं क्‍योंकि उनके पास भारत का पासपोर्ट नहीं है. आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है क्‍योंकि आलिया ब्रिटिश नागरिक हैं. अभिनेत्री ने बताया उनकी मां के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है.

पिछले दिनों सोनी राजदान ने एक ट्रवीट कर जुनैद की मौत को मॉब लिंचिंग और बीफ मामले से जोड़ते हुए कहा था कि मतदान करने से पहले जुनैद केस के बारे में जरूर सोचें. इसके बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर आलिया और उनकी मां को ट्रोल कर रहे हैं. अब सोनी राजदान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,’ लोगों से नफरत के खिलाफ वोट डालने का आग्रह करना किसी नागरिकता से कोई लेना-देना नहीं है और मैं यह जो भी कर रही हूं, एक इंसान होने के नाते कर रही हूं. हम पहले एक इंसान हैं और उसके बाद हम जिस दुनिया में रहते हैं उसके नागरिक हैं. धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र सैद्धांतिक मूल्‍य है. जो मेरे साथ खड़े हैं.’

उन्‍होंने @Kiran_Jupally को जवाब देते हुए लिखा,’ मैंने बिल्कुल वही किया है. मेरे पिता भारतीय हैं. जब मैं 3 महीने का थी तब से भारत में रह रही हूं. करो का भुगतान कर रहे हैं. ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड है. अगर मेरी मेहनत से अर्जित आय इस देश को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है तो मुझे अपनी राय देने का अधिकार है.’

हाल ही में बिग बॉस एक्‍स कंटेस्‍टेंट और एक्‍ट्रेस पायल रोहतगी ने जुनैद और मामले में आलिया और उनकी मां सोनी राजदान को निशाने पर लिया था. उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर मां-बेटी को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. वे कहती दिखीं थीं- ब्रिटिश नागरिक यहां से चले जाओ.’