अब हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कलंक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने अपनी कई फिल्‍मों से दर्शकों का दिल जीता है ऐसे में दर्शकों को उनकी इस फिल्‍म से भी काफी उम्‍मीद है. अब आलिया हॉलीवुड में डेब्‍यू कर सकती हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें हॉलीवुड में अच्छे अवसर मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 8:16 AM

आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘कलंक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने अपनी कई फिल्‍मों से दर्शकों का दिल जीता है ऐसे में दर्शकों को उनकी इस फिल्‍म से भी काफी उम्‍मीद है. अब आलिया हॉलीवुड में डेब्‍यू कर सकती हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें हॉलीवुड में अच्छे अवसर मिलते हैं तो वहां वह काम करना पसंद करेंगी. आलिया एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से जल्द ही तेलुगु फिल्म उद्योग में दस्तक देने जा रही हैं.

उनका कहना है कि किसी भी नए फिल्म उद्योग में प्रवेश करना मुश्किल है। आलिया ने बताया, मुझे उम्मीद है कि मैं कभी हॉलीवुड जाऊंगी और जल्द ही जाऊंगी। यह बिल्कुल एक नए उद्योग में कदम रखने जैसा है और यह आसान तो बिल्कुल नहीं होगा. मुझे यह करना है.’

अभिनेत्री फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्म ‘कलंक’ के प्रचार में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह अभी ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रही हैं. इस फिल्‍म में वे रणबीर कपूर के आपोजिट नजर आयेंगी. इसके बाद वे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ काम दिखेंगी.