तैमूर की फोटो खींचने पर नाराज हुए सैफ, बोले- बस करो यार! बच्‍चा अंधा हो जायेगा

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे नवाब तैमूर का जब से जन्‍म हुआ है वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पैपराजी के बीच भी तैमूर की फोटोज लेने की होड़ लगी रहती है. उनकी क्‍यूटनेस का हर कोई कायल है. सोशल मीडिया पर भी तैमूर के वीडियोज और फोटोज़ छाये रहते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 8:35 AM

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे नवाब तैमूर का जब से जन्‍म हुआ है वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पैपराजी के बीच भी तैमूर की फोटोज लेने की होड़ लगी रहती है. उनकी क्‍यूटनेस का हर कोई कायल है. सोशल मीडिया पर भी तैमूर के वीडियोज और फोटोज़ छाये रहते हैं. पॉपुलैरिटी की बात करें तो तैमूर अपने पेरेंट्स करीना कपूर और सैफ अली खान को भी पीछे छोड़ चुके हैं. पिछले दो सालों करीना और सैफ को ऐसा कोई इंटरव्‍यू नहीं होगा जिसमे उनके लाडले तैमूर का जिक्र न हुआ हो.

करीना और सैफ भी फोटोग्राफर्स को तैमूर की फोटो खींचने के लिए मना नहीं करते. वहीं तैमूर भी पैपराजी से रूबरू होना नहीं भूलते. वे भी थोड़ा रूककर पोज देते हैं और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते हैं.

हाल ही में सैफ और करीना एयरपोर्ट पर नजर आये. फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटो क्लिक करनी शुरू कर दी. लेकिन लगातार तसवीर खींचे जाने से परेशान सैफ ने नाराज होकर कहा,’ बस करो यार, इतना फ्लैश मारोगे तो बच्‍चा अंधा हो जायेगा.’ सैफ ने रूककर पोज देने से इंकार कर दिया लेकिन तैमूर की नजरें मीडिया को ताकती रही.

बता दें कि, तैमूर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनके नाम के डॉल और बिस्किट मार्केट में आ चुके हैं. पिछले दिनों सैफ ने कहा था कि डॉल बनाने वाली कंपनी से रिक्‍वेस्‍ट है कि एक डॉल मुझे भी भेज दें.