विवेक ओबेरॉय ने सलमान को मारा ताना, कहा- मैं आज भी यही हूं और कभी टूटा नहीं

विवेक ओबेरॉय इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्‍म 11 अप्रैल को रिलीज होगी. विवेक ओबेरॉय जमकर फिल्‍म के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेता ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 8:16 AM

विवेक ओबेरॉय इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्‍म 11 अप्रैल को रिलीज होगी. विवेक ओबेरॉय जमकर फिल्‍म के प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेता ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. कहा जाता है कि ऐश्‍वर्या राय की वजह से सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय के करियर को आगे बढ़ने नहीं दिया. हालांकि सलमान ने इस बात को कभी नहीं कबूला.

खबरों की मानें तो सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच विवाद के बाद कई डायरेक्‍टर्स ने उनके साथ फिल्‍म करने से इंकार कर दिया था. साल 2004 के बाद से विवेक अपनी करियर में कुछ खास फिल्में नहीं कर पाये.

विवेक ओबेरॉय ने पहली बार अपने करियर को लेकर बात की. उन्‍होंने TOI को दिये गये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ मैं एक ऐसा इंसान हूं जिसके करियर में साल 2004 से कई रुकावटें आई है. लेकिन सच यह है कि मैं आज भी यही हूं और कभी टूटा नहीं. मैंने अपने करियर में 6 भाषाओं में काम किया है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे लगभग 20 अवार्ड मिले हैं. मैं आज भी अच्‍छे से काम कर रहा हूं. मैं चूहों की दौड़ में भागने वाला इंसान नहीं हूं. मैं अपने बच्‍चों को बड़ा होते देख रहा हूं और उनके साथ एक अच्‍छा समय बिताता हूं. मुझे एक्टिंग करने में मजा आता है, लेकिन मैं अपने बेटे के साथ गार्डन में फुटबॉल भी खेलता हूं. मैं अपनी बिटिया के घर में लाइटिंग भी करता हूं.’

विवेक ओबेरॉय ने यह भी कहा कि,’ मेरा शेड्यूल बहुत टाइट है. मुझे अपने बच्‍चों के साथ खेलना और पत्‍नी-परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्‍छा लगता है. मुझे हर दिन ऐसा महसूस होता है कि मैं एक विजेता हूं. रोने से कुछ नहीं होगा. यह सब स्‍क्रीन पर अच्‍छा लगता है.’