दीपिका पादुकोण संग एक भी फिल्‍म न करने पर खुलकर बोले सलमान खान

सलमान खान और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में से एक है. फैंस दोनों को एकसाथ ऑन स्‍क्रीन देखना चाहते हैं लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पाया है. बीते दिनों संजय लीला भंसाली ने अपनी आनेवाली‍ फिल्‍म इंशाल्‍लाह का ऐलान किया था जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं. इस फिल्‍म के लिए दीपिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 12:42 PM

सलमान खान और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में से एक है. फैंस दोनों को एकसाथ ऑन स्‍क्रीन देखना चाहते हैं लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पाया है. बीते दिनों संजय लीला भंसाली ने अपनी आनेवाली‍ फिल्‍म इंशाल्‍लाह का ऐलान किया था जिसमें सलमान खान लीड रोल में हैं. इस फिल्‍म के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था लेकिन फिर बात नहीं बन पाई. फिल्‍म में सलमान संग आलिया भट्ट नजर आयेंगी. अब सलमान ने इंटरव्‍यू में बताया कि वे दीपिका पादुकोण के साथ ऑनस्‍क्रीन क्‍यों नहीं दिखे.

डीएनए से हुई बातचीत में जब सलमान से दीपिका को लेकर पूछा गया तो उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए कहा कि, वे खुद भी हैरान हैं कि वह दीपिका के साथ कब काम करेंगे. दबंग खान ने वजह का भी खुलासा किया.

अभिनेता ने कहा कि, अब तक हम दोनों की कास्टिंग को लेकर कोई सामने नहीं आया है. उन्‍होंने आगे यह भी कहा,’ दीपिका एक बड़ी स्‍टार हैं. ऐसे में जरूरी है कि मेरे साथ फिल्‍म करने के लिए कहानी भी अच्‍छी हो. फिलहाल उनके लायक कुछ भी नहीं.’ उन्‍होंने अपनी फिल्‍म की हीरोइनों के बारे में बात करते हुए कहा,’ दीपिका के साथ अगर कोई फिल्‍म ऑफर होती है तो वे जरूर उनके साथ काम करेंगे.

बता दें कि सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ है. इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ संग नजर आनेवाले हैं. यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.