मनोहर पर्रिकर के निधन पर बॉलीवुड में शोक

मुंबई : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास पर निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को शाम में किया जाएगा. मनोहर पर्रिकर के निधन पर अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख और मधुर भंडारकर सहित हिन्दी फिल्म जगत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 8:10 AM

मुंबई : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास पर निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को शाम में किया जाएगा. मनोहर पर्रिकर के निधन पर अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख और मधुर भंडारकर सहित हिन्दी फिल्म जगत की कई हस्तियों ने रविवार को शोक व्यक्त किया. पर्रिकर (63) का रविवार को पणजी के नजदीक स्थित अपने निजी आवास पर निधन हो गया.

उनके निधन पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. पर्रिकर के निधन पर शोक जताने वालों में रणदीप हुड्डा, अनुपम खेर, दक्षिण के अभिनेता सिद्धार्थ और फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री भी शामिल हैं.