पाक अभिनेत्री ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन के खिलाफ कही कड़वी बात, स्‍वरा भास्‍कर ने जमकर लताड़ा

स्‍वरा भास्‍कर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक पोस्‍ट के लिए जानी जाती हैं. अब उन्‍होंने बॉलीवुड में काम कर चुकीं पाकिस्‍तानी अभिनेत्री वीना मलिक को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्‍तान ने भारतीय सैन्‍य प्रतिष्‍ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2019 8:12 AM

स्‍वरा भास्‍कर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक पोस्‍ट के लिए जानी जाती हैं. अब उन्‍होंने बॉलीवुड में काम कर चुकीं पाकिस्‍तानी अभिनेत्री वीना मलिक को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्‍तान ने भारतीय सैन्‍य प्रतिष्‍ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए एक पाक युद्धक विमान को मार गिराया गया. भारत का एक मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तानी हिरासत में होने की बात सामने आई.

पाकिस्‍तानी कलाकारों ने इसपर जमकर चुटकी ली. बिग बॉस 4 की कंटेस्‍टेंट वीना मलिक ने भी भारत पर निशाना साधा और विंग कमांडर अभिनंदन एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ अभी-अभी तो आये हो अच्‍छी मेहमाननवाजी होगी आपकी.’

वीना मलिक के इस ट्वीट को देख स्‍वरा भास्‍कर भड़क गईं. उन्‍होंने पाक अभिनेत्री को टैग करते हुए लिखा,’ वीना जी, तुम पर और तुम्‍हारी बीमार मानसिकता पर लानत है. तुम्‍हारी खुशी निर्लज्‍ज है. हमारा वीर हीरो, बहादुर, शालीन और ‘पकड़’ में भी सम्‍मानित है.’

इससे पहले वीना मलिक ने भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई बातें लिखी थी. पिछले दो ट्वीट्स में उन्‍होंने लिखा था- ‘हम तुम्‍हें सरप्राइज देंगे.’ एक और ट्वीट में उन्‍होंने एक गाना शेयर किया था जिसका टाईटल था- ऐ-दुश्‍मन-ए-वतन, हम तुम्‍हें तोहफा देंगे.’

बता दें कि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन को शांति पहल और भारत के साथ बातचीत शुरू करने के लिए ‘‘पहले कदम’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि भारतीय वायु सेना का पायलट सुरक्षित और सकुशल है. विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि सशस्त्र बलों ने उनके विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें भीड़ से बचाया.

Next Article

Exit mobile version