#Surgicalstrike2 : बॉलीवुड ने कहा – ताकत‍वर से टकराओगे तो चूर-चूर हो जाओगे

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में CRPF के काफिले में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्‍तों में तल्‍खी बनी हुई है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित आतंकी शिविरों पर मंगलवार को तड़के हवाई हमला किया. आज की कार्रवाई से ठीक 12 दिन पहले पुलवामा में 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 1:17 PM

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में CRPF के काफिले में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्‍तों में तल्‍खी बनी हुई है. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर स्थित आतंकी शिविरों पर मंगलवार को तड़के हवाई हमला किया. आज की कार्रवाई से ठीक 12 दिन पहले पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. अब अक्षय कुमार, अजय देवगन और स्‍वरा भास्‍कर जैसे कलाकरों ने सेना की इस बड़ी कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए हमारे #IndianAirForce सेनानियों पर गर्व है. अंदर घुस के मारो! चुप्‍पी अब नहीं.’ स्‍वरा भास्‍कर ने लिखा- ‘हमारे सशस्‍त्र बलों को सलाम.’

अजय देवगन ने लिखा- ताकतवर से टकराओगे तो चूर-चूर हो जाओगे. भारतीय वायुसेना को सैल्‍यूट. नरेंद्र मोदी.’ अभिषेक बच्‍चन ने लिखा- ‘नमस्‍कार करते हैं.’ बाहुबली डायरेक्‍टर एसएस राजामौली ने ट्वीट करते हुए कहा,’ भारतीय वायुसेना को सलाम. जय हिंद.’

इन सितारों के अलावा मधुर भंडाकर, अशोक पंडित, विवेक ओबेरॉय और तापसी पन्‍नू जैसे कई कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


https://twitter.com/ashokepandit/status/1100233630201262083?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के मध्य बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है. पुलवामा हमले में सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हुए थे.