महिला अभिनेत्रियों को भी पुरुष कलाकारों के बराबर भुगतान की उम्मीद: पूजा हेगड़े

हैदराबाद : अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने कहा कि बॉलीवुड में महिलाओं के मुख्य चरित्र वाली फिल्में के बॉक्स आफिस पर कमाई करने का चलन शुरू हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि अभिनेत्रियों को भी उनके पुरुष सह कलाकारों के बराबर भुगतान मिलना शुरू हो जायेगा.‘मोहेनजोदड़ो’ और ‘हाऊसफुल 4′ की अभिनेत्री ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 8:09 AM

हैदराबाद : अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने कहा कि बॉलीवुड में महिलाओं के मुख्य चरित्र वाली फिल्में के बॉक्स आफिस पर कमाई करने का चलन शुरू हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि अभिनेत्रियों को भी उनके पुरुष सह कलाकारों के बराबर भुगतान मिलना शुरू हो जायेगा.‘मोहेनजोदड़ो’ और ‘हाऊसफुल 4′ की अभिनेत्री ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि फिल्मोद्योग को चलाने में महिलायें भी पुरूषों के बराबर मेहनत करती हैं लेकिन उन्हें कम राशि दी जाती है.

‘राजी’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ का उदाहरण देते हुए पूजा ने कहा, ‘यदि इस दौर को देखा जाये तो महिलाओं की प्रमुख भूमिका वाली फिल्में बेहतर कर रही है.”

उन्होंने कहा, ‘वे (महिलाएं प्रमुखता वाली फिल्में) बेहतर कर रही हैं. इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि 100 करोड़ क्लब में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं…मैं सोचती हूं कि उन्हें भी पुरुष सहकलाकारों के बराबर पारिश्रमिक मिलना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘मगर हमें अधिक महिला निर्माताओं की मदद की जरूरत है….सब मिलकर कुछ कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर 2018 महिलाओं का रहा है और मुझे उम्मीद है कि 2019 भी ऐसा ही रहेगा. लोग महिलाओं की प्रमुख भूमिका वाली फिल्मों को पसंद कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version