Pulwama Attack: अनुपम खेर ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही ये बड़ी बात

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गये. इस खौफनाक मंजर से पूरे देश में मातम पसर गया. हर कोई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है. ऐसे में राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी बयानबाजी के चलते ‘द कपिल शर्मा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2019 12:00 PM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गये. इस खौफनाक मंजर से पूरे देश में मातम पसर गया. हर कोई इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है. ऐसे में राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी बयानबाजी के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ से हाथ धोना पड़ा है और लगातार उनका विरोध हो रहा है. ‘द कपिल शर्मा शो’ में अब उनकी जगह अर्चना पूर्ण सिंह ने ले ली है. अब सिद्धू को लेकर अनुपम खेर ने एक बड़ी बात कह दी है.

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फैंस से सवाल-जवाब किया और लिखा कि वे आस्‍क अनुपम हैशटैग करके उनसे सवाल पूछ सकते हैं. इसके बाद ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा,’ खासकर एक कम्‍यूनिस्‍ट को क्‍या सजा देनी चाहिये ? नवजोत सिंह सिद्धू? अनुपम से पूछिये.’

इसके जवाब में अनुपम खेर ने लिखा,’ कभी-कभी आप बहुत ज्‍यादा बात करते हैं तो ये आपसे बकवास बातें भी करा सकता है.’

आपको बता दें कि, पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सिद्धू ने विवादित बयान दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से हटाने की मांग उठने लगी. साथ ही ट्विटर पर #boycottsidhu ट्रेंड करने लगा. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि, यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं. हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.’ सिद्धू की यह बातें लोगों को पसंद नहीं आई और वे भड़क गये. इसके बाद यह मांग जोर पकड़ने लगी कि शो से सिद्धू को बाहर नहीं किया गया तो कपिल शर्मा के शो को बॉयकॉट कर दिया जायेगा. आखिरकार शनिवार को पुष्‍टि कर दी गई कि शो से सिद्धू को बाहर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version