Pulwama Attack: शहीद जवानों के परिवार वालों को 50 लाख की मदद देगी ”टोटल धमाल” की टीम

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की मदद के लिए ‘टोटल धमाल’ फिल्‍म की पूरी टीम आगे आई है. बीते गुरुवार को राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से टक्कर मार दी थी जिसमें 40 जवान मौका-ए-वारदात पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2019 10:16 AM

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की मदद के लिए ‘टोटल धमाल’ फिल्‍म की पूरी टीम आगे आई है. बीते गुरुवार को राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से टक्कर मार दी थी जिसमें 40 जवान मौका-ए-वारदात पर शहीद हो गये, वहीं गंभीर रूप से जख्मी 9 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ‘टोटल धमाल’ की पूरी टीम ने शहीदों के परिवारवालों को 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि,’ #TotalDhamaal की पूरी टीम- सारे क्रू मेंबर्स, कलाकार और मेकर्स पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारवालों को 50 लाख की मदद देगी. #PulwamaTerrorAttack’.

यहां भी पढ़ें :शहीद के घर पहुंचे कैलाश खेर, पिता और पत्‍नी को दिये 5-5 लाख रुपये के चेक

यहां भी पढ़ें :Pulwama Attack: शहीदों के परिजनों को अमिताभ बच्चन करेंगे 5-5 लाख रुपये की मदद

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 22 फरवरी को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version