Pulwama Attack : शहीद के घर पहुंचे कैलाश खेर, पिता और पत्‍नी को दिये 5-5 लाख रुपये के चेक

मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर रविवार को पुलवामा हमले में शहीद विजय कुमार मौर्य के गांव छपिया जयदेव पहुंचे. गायक ने यहां उनके परिवारवालों से मुलाकात की और उन्‍हें ढांढस बंधाते हुए विजय कुमार की शहादत को नमन किया. उन्‍होंने शहीद की पत्‍नी विजयलक्ष्‍मी को और पिता रमायन मौर्य को 5-5 लाख रुपये का चेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 8:23 AM

मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर रविवार को पुलवामा हमले में शहीद विजय कुमार मौर्य के गांव छपिया जयदेव पहुंचे. गायक ने यहां उनके परिवारवालों से मुलाकात की और उन्‍हें ढांढस बंधाते हुए विजय कुमार की शहादत को नमन किया. उन्‍होंने शहीद की पत्‍नी विजयलक्ष्‍मी को और पिता रमायन मौर्य को 5-5 लाख रुपये का चेक दिया. दरअसल कैलाश खेर को शनिवार को देवरिया महोत्‍सव में शामिल होने जाना था. उन्‍हें शनिवार को शहीद के घर भी जाना था. उन्‍होंने महोत्‍सव में अपना कार्यक्रम स्‍थगित कर दिया.

यहां करीब आधे घंटे रूके कैलाश खेर ने शहीद को गीतों से भी श्रद्धाजंलि दी. उन्‍होंने कहा कि, विजय जैसे सपूतों पर हमें गर्व है. उनकी शहादत व्‍यर्थ नहीं जायेगी. उन्‍होंने शहीद की पत्‍नी को धैर्य के साथ परिवार संभालने के लिए प्रेरित किया.

शहीद विजय कुमार के पिता को ढांढस बंधाते हुए कहा कि,’ आपने ऐसा लाल पैदा किया जो देश के काम आया. आपका बेटा मरा नहीं, अमर हुआ है.’ उन्‍होंने विजयलक्ष्‍मी से बात करते हुए कहा,’ बच्चे को बहुत अच्छी तरह से पोषित करना. इसको अच्‍छे संस्कार भी देना है. अच्छी शिक्षा देनी है. बाकी तो आप देखना बहुत अच्छा होगा ही.’ उन्‍होंने कहा, मां का कर्ज सिर्फ एक सैनिक ही तो चुका पाता है. ऐसे वीर सपूतों को देश की जनता सलाम करती है.’

गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये. यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे.