कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को बताया करण जौहर की कठपुतली, कह दी इतनी बड़ी बात

कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदाज बोल के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्‍होंने आमिर खान और आलिया भट्ट का नाम लेते हुए अपनी नारागजी व्‍यक्‍त की थी. कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड सेलेब्‍स मणिकर्णिका को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. रानी लक्ष्‍मीबाई की कहानी क्‍या सिर्फ मेरी है. इसपर आलिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 11:58 AM

कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदाज बोल के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्‍होंने आमिर खान और आलिया भट्ट का नाम लेते हुए अपनी नारागजी व्‍यक्‍त की थी. कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड सेलेब्‍स मणिकर्णिका को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. रानी लक्ष्‍मीबाई की कहानी क्‍या सिर्फ मेरी है. इसपर आलिया ने माफी मांगते हुए कहा था कि अगर कंगना रनौत मुझसे नाराज हैं तो मैं उनसे माफी मांगूंगी. लेकिन कंगना को कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्‍होंने आलिया को करण जौहर की कठपुतली करार दिया.

कंगना रनौत ने पिंकविला को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ मैंने आलिया से पूछा कि उन्‍हें ऐसा क्‍यों लगा कि मणिकर्णिका मेरा निजी विवाद है. यह एक ऐसी फिल्‍म है जिसके बारे में पूरा देश बात कर रहा है.’

उन्‍होंने कहा कि, यह शॉकिंग है कि बॉलीवुड ने इसपर चुप्‍पी साध रखी है.’ वे आलिया से पूछती है कि अगर मैं इतनी साहसी हूं कि मैं उन्‍हें सपोर्ट कर संकू तो वे मेरी फिल्‍म देखने से इतना क्‍यों डर रही हैं. मुझे लगता है कि उन्‍हें आगे बढ़कर एक महत्‍वपूर्ण फिल्‍म का समर्थन करना चाहिये.’

कंगना ने कहा कि, अगर उनकी (आलिया) खुद की आवाज नहीं है तो उनका अस्तित्‍व सिर्फ करण जौहर की कठपुतली का हैं. मैं ऐसे में उन्‍हें सफल नहीं कह सकती. मैंने उनसे कहा था कि अगर वो सिर्फ पैसा कमाने पर फोकस कर रही हैं और अपनी आवाज नहीं उठायेंगी तो उनकी सफलता को कोई महत्‍व नहीं है.’

ट्विंकल खन्‍ना और आमिर खान को लेकर कंगना ने कहा था,’ ट्विंकल खन्‍ना और आमिर खान महिला सशक्तिकरण पर घंटों बात करते हैं लेकिन ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ जो इतिहास पर आधारित है, महिला सशक्तिकरण को दिखाती है लेकिन इसपर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं, उनकी पास मेरी फिल्‍मों के ट्रायल के लिए समय नहीं होता.’