#MeToo कंट्रोवर्सी में फंसे अनु मलिक पर बोले अमाल मलिक- यह शर्मनाक, वो मेरे परिवार का हिस्‍सा नहीं

सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक जल्‍द ही टीवी डेब्‍यू करने जा रहे हैं. वे बच्‍चों के रियेलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैम्पियन में रिचा शर्मा और शान के साथ जज के रूप में नजर आयेंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमाल मलिक ने #MeToo कैंपेन के दौरान आरोपों में फंसे अंकल अनु मलिक के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2019 12:28 PM

सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक जल्‍द ही टीवी डेब्‍यू करने जा रहे हैं. वे बच्‍चों के रियेलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैम्पियन में रिचा शर्मा और शान के साथ जज के रूप में नजर आयेंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमाल मलिक ने #MeToo कैंपेन के दौरान आरोपों में फंसे अंकल अनु मलिक के बारे में बात की. बता दें कि अनु मलिक पर सोना महापात्रा, अलीशा चिनॉय और श्‍वेता पंडित जैसे सिंगर्स ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था. अब अमाल मलिक ने इस मामले को लेकर बात की है.

अमाल मलिक ने कहा,’ यह काफी शर्मनाक था. मेरे लिए मेरे परिवार में सिर्फ चार लोग हैं और इसके अलावा मैं किसी को भी फैमिली के रूप में नहीं गिनता हूं.’

#MeToo के बारे में बात करते हुए अमाल मलिक ने कहा,’ मैं इसका स‍मर्थन करता हूं. जब सोशल मीडिया पर लोग बात करते हैं तो चीजें गलत हो जाती हैं. जब आपने किसी पर आरोप लगाये हों और उसका नाम लिया हो तो आपको कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिये.ऐसे गंभीर मामलों में एक्‍शन लेना जरूरी है.’

बता दें कि, अमाल सिंगर सोना महापात्रा के भी काफी करीब हैं. उनके बारे में बात करते हुए अमाल ने कहा,’ अगर सोना ने अनु मलिक के बारे में कुछ कहा है तो कारण कुछ ने कुछ जरूर होगा और अगर कारण है तो कोर्ट में जाना चाहिये.’

Next Article

Exit mobile version