Manikarnika Box-Office Collection : कंगना रनौत की फिल्‍म ने 3 दिन में कमा लिये इतने करोड़

कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. फिल्‍म की शुरुआत धीमी रही लेकिन फिर पहले वी‍केंड पर फिल्‍म ने रफ्तार पकड़ ली. कंगना रनौत को लोग झांसी की रानी के किरदार में देखना पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म में कंगना रनौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 1:11 PM

कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. फिल्‍म की शुरुआत धीमी रही लेकिन फिर पहले वी‍केंड पर फिल्‍म ने रफ्तार पकड़ ली. कंगना रनौत को लोग झांसी की रानी के किरदार में देखना पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म में कंगना रनौत के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. फिल्‍म ने तीन दिनों में 42.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 8.75 करोड़, दूसरे दिन शनिवार (26 जनवरी) 18.10 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 15.70 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 42.55 करोड़ की कमाई कर ली है.

साल ही यह दूसरी देशभक्ति की भावना से भरी फिल्‍म है जिसने सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खींचकर लाने में कामयाब रही है. इससे पहले विक्‍की कौशल की फिल्‍म ‘उरी-द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. यह फिल्‍म 15 दिनों में ही 130 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई कर चुकी हैं.

साल 2017 में उनकी दो फिल्‍में ‘रंगून’ और ‘सिमरन’ रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इस फिल्‍म से कंगना को भी खासा उम्‍मीदें थी. फिल्‍म के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि ‘मणिकर्णिका’ आसानी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. कृष के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म से टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने फिल्‍मों में डेब्‍यू किया है.