दर्शकों से सीधे सम्पर्क करने में अधिक सहज महसूस करती हैं सुष्मिता सेन

कोलकाता: पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि उन्हें फिल्मों में काम करने की तुलना में, एक पेशेवर मॉडल के तौर पर दर्शकों से सीधे सम्पर्क साधने में अधिक सहजता महसूस होती है. यहां डिजाइनर आशीष एन सोनी के लिए रैम्प पर चलने वाली सुष्मिता ने संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2019 2:24 PM

कोलकाता: पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि उन्हें फिल्मों में काम करने की तुलना में, एक पेशेवर मॉडल के तौर पर दर्शकों से सीधे सम्पर्क साधने में अधिक सहजता महसूस होती है. यहां डिजाइनर आशीष एन सोनी के लिए रैम्प पर चलने वाली सुष्मिता ने संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं कम उम्र से ही फैशन शो करते आ रही हूं. मुझे ऐसे समारोहों में हमेशा अच्छा लगता है जहां मैं दर्शकों के साथ सीधे सम्पर्क कर पाऊं.”

फिल्मों में वापसी के सवाल पर सुष्मिता सेन ने कहा, ‘‘मुझे सही पटकथा का इंतजार करना होगा.” ‘‘सिर्फ तुम” (1999), ‘‘बीवी नंबर 1” (1999) और ”मैं हूं ना” (2004) जैसी फिल्मों में अभिनय के जौहर दिखाने वाली सुष्मिता ने कहा ‘‘मैं एक फिल्म साइन करने ही वाली थी लेकिन फिर यह नहीं हो पाया क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरे अनुकूल नहीं है.’