काजोल की बेटी बॉलीवुड में डेब्‍यू करेंगी या नहीं? अजय देवगन ने किया खुलासा…

अजय देवगन की बे‍टी न्‍यासा देवगन अपने स्‍टाइलिश लुक के चलते अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उनका एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ था जिसमें उनके एयरपोर्ट लुक की जमकर तारीफ हुई थी. पिछले कुछ समय से उनके बॉलीवुड में डेब्‍यू को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. चर्चा है कि वो जल्‍द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 10:50 AM

अजय देवगन की बे‍टी न्‍यासा देवगन अपने स्‍टाइलिश लुक के चलते अक्‍सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उनका एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ था जिसमें उनके एयरपोर्ट लुक की जमकर तारीफ हुई थी. पिछले कुछ समय से उनके बॉलीवुड में डेब्‍यू को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. चर्चा है कि वो जल्‍द ही बॉलीवुड में डेब्‍यू कर सकती हैं. हाल ही में बॉलीवुड की सिंघम अजय देवगन ने बताया कि न्‍यासा बॉलीवुड में इंट्री की इच्‍छुक हैं नहीं. क्‍या वे फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपना लक आजमायेंगी इस बारे में अजय देवगन ने खुलकर बात की.

अजय देवगन आनेवाली फिल्‍म ‘टोटल धमाल’ में नजर आयेंगे. सोमवार को फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इनदिनों अजय देवगन और इस फिल्‍म की टीम प्रमोशन में जुटी है.

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि न्‍यासा बॉलीवुड में डेब्‍यू करेंगी या नहीं. उन्‍होंने कहा,’ न्‍यासा अभी देश में नहीं हैं. फिलहाल वो अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है और फिलहाल उसका फिल्‍म इंडस्‍ट्री ज्‍वॉइन करने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि आगे चलकर वो अपना मना बदल भी सकती हैं.

गौरतलब है कि न्‍यासा अभी सिर्फ 15 साल की है और सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्‍छी-खासी फैन फ्लोविंग है. फैमिली वेकेशन से लेकर आउंटिंग तक, न्‍यासा की तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो लगभग 9 साल बाद अजय देवगन और काजोल स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ में नजर आयेंगे. फिल्म की कहानी 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर आधारित है. इसके अलावा अजय देवगन की फिल्‍म ‘टोटल धमाल’ में नजर आयेंगे. फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्‍म अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जावेद जाफरी अरशद वारसी, जॉनी लीवर जैसे कई सितारे नजर आयेंगे.