जाह्नवी को लेकर परेशान हैं पिता बोनी कपूर, वजह हैं सारा अली खान

जाह्नवी कपूर ने फिल्‍म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म का दर्शकों ने खूब पसंद किया था और जाह्नवी की फैन फ्लोविंग में भी जमकर इजाफा हुआ था. लेकिन इन सबके बावजूद जाह्नवी के पिता बोनी कपूर खुश नहीं हैं. दरअसल बोनी कपूर अपनी बेटी के करियर को लेकर चिंता में हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 11:24 AM

जाह्नवी कपूर ने फिल्‍म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म का दर्शकों ने खूब पसंद किया था और जाह्नवी की फैन फ्लोविंग में भी जमकर इजाफा हुआ था. लेकिन इन सबके बावजूद जाह्नवी के पिता बोनी कपूर खुश नहीं हैं. दरअसल बोनी कपूर अपनी बेटी के करियर को लेकर चिंता में हैं और इसी वजह से उन्‍होंने जाह्नवी की पीआर टीम को लताड़ लगाई है. खबरों की मानें तो बोनी कपूर के नाराज़ होने की एक वजह सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी हैं जो काफी कम समय में पॉपुलर हो गई हैं.

बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने हाल ही में फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके तुरंत बाद उनकी फिल्‍म ‘सिंबा’ रिलीज हुई जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में भी सारा अली खान को पसंद किया गया और उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को सराहा गया. सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरों से भी सारा ने सबको अपना दीवाना बना रखा है. खबरों की मानें तो बोनी इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनकी बेटी लोगों के बीच वैसा बज नहीं बना पाई जैसा सारा ने बनाया है.

बोनी कपूर को लगता है कि जाह्नवी को सारा की तरह लोगों के बीच प्रेजेंट नहीं किया जा रहा है. वे जाह्नवी की टीम से सारा की पीआर टीम की तरह एनर्जी चाहते हैं. उन्‍हें जाह्नवी कपूर के भविष्‍य की चिंता सता रही है.

गौरतलब है कि अक्‍सर जाह्नवी और सारा की तुलना की जाती है. कभी दोनों के लुक्‍स, ड्रेसिंग सेंस, कभी एक्टिंग स्किल्सि को लेकर, शायद ही बोनी कपूर की चिंता की वजह है. रिपोर्ट्स की मानें तो बोनी कपूर को इस बात की चिंता है कि उनकी बेटी जाह्नवी की तुलना में सारा को ज्‍यादा तवज्‍जो मिल रही है.