तापसी पन्‍नू का टूटा दिल, कारण ”पति पत्‍नी और वो”

तापसी पन्‍नू ने फिल्‍म ‘पिंक’ से खूब सूर्खियों बटोरी थीं. उनके दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. साल 2018 में उनकी चार फिल्‍में रिलीज हुई. कुछ दिनों पहले खबरें थी कि उन्‍हें फिल्‍म ‘पति पत्‍नी और वो’ में कास्‍ट किया गया था. लेकिन उन्‍हें इस फिल्‍म से अचानक निकाल दिया गया. इस खबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2019 10:13 AM

तापसी पन्‍नू ने फिल्‍म ‘पिंक’ से खूब सूर्खियों बटोरी थीं. उनके दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. साल 2018 में उनकी चार फिल्‍में रिलीज हुई. कुछ दिनों पहले खबरें थी कि उन्‍हें फिल्‍म ‘पति पत्‍नी और वो’ में कास्‍ट किया गया था. लेकिन उन्‍हें इस फिल्‍म से अचानक निकाल दिया गया. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के साथ-साथ खुद तापसी पन्‍नू भी हैरान रह गईं. दरअसल तापसी को इस फिल्‍म से बिना बताये बाहर कर दिया गया. इस बात का खुलासा खुद तापसी पन्‍नू ने किया है.

तापसी पन्‍नू की जगह अब फिल्‍म में कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे को कास्‍ट किया गया है. अभिनेत्री ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा,’ मुझे इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई. मैंने इस फिल्‍म के अनुसार अपनी दूसरी फिल्‍म की डेट फिक्‍स की थी.’

तापसी पन्‍नू ने यह भी कहा कि उन्‍हें इस फिल्‍म से निकालने की कोई ठोस वजह भी नहीं बताई गई. एक्‍ट्रेस ने कहा,’ इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर मुदस्‍सर अजीज ने मुझे फिल्‍म से निकालने का कोई कारण नहीं बताया. इसके बाद मैंने प्रोड्यूसर से भी बात की. वे भी इस बात का जवाब देने में अस‍मर्थ थे. मेरे पूछने पर उन्‍होंने बात टालने की कोशिश की. मेरे लिये यह बहुत अजीब था.’

अदाकारा ने यह भी कहा है कि वे आगे से किसी भी फिल्‍म को साइन करने से पहले ध्‍यान रखेंगी, ‘पति पत्‍नी और वो’ की रीमेक उनके लिए एक आई-ओपनर फिल्‍म रही है. उनका कहना है कि इस बात से उन्‍हें बुरा लगा है और वे मेकर्स से इसका जवाब चाहती हैं. साथ ही अभिनेत्री ने उन स्‍टार्स को बधाई दी जिन्‍हें इस फिल्‍म में कास्‍ट किया गया है.

बता दें कि, पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थी कि ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के बाद अनन्‍या पांडे को फिल्‍म ‘पति पत्‍नी और वो’ रीमेक के लिए साइन किया गया है. बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म के सिलसिले में कार्तिक आर्यन और अनन्‍या पांडे कुछ दिनों पहले डिनर पर थे.