श्रीदेवी की मौत का दृश्‍य फिल्‍म में दिखा, बोनी कपूर ने अभिनेत्री को भेजा लीगल नोटिस

प्रिया प्रकाश वॉरियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह उनको कोई वीडियो नहीं बल्कि उनकी आनेवाली फिल्‍म है. साल 2018 में एक छोटे से वीडियो क्लिप के वायरल हो जाने के बाद रातोंरात नेशनल क्रश बनीं प्रिया प्रकाश फिल्‍म ‘श्रीदेवी बंगला’ (SRIDEVI BUNGALOW) से बॉलीवुड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 2:36 PM

प्रिया प्रकाश वॉरियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह उनको कोई वीडियो नहीं बल्कि उनकी आनेवाली फिल्‍म है. साल 2018 में एक छोटे से वीडियो क्लिप के वायरल हो जाने के बाद रातोंरात नेशनल क्रश बनीं प्रिया प्रकाश फिल्‍म ‘श्रीदेवी बंगला’ (SRIDEVI BUNGALOW) से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. दरअसल टीजर से पता चलता है कि फिल्‍म की कहानी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी और उनकी दुर्घटनावश बाथटब में हुई मौत की कहानी पर आधारित है.

हालांकि न तो इस ट्रेलर में श्रीदेवी को कोई ट्र‍िब्‍यूट दिया गया है और न ही फिल्‍म इस बात को स्‍वीकारती है कि यह कहानी श्रीदेवी की मौत की घटना पर आधारित है. इस बात को लेकर प्रिया प्रकाश को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

इस टीजर के सामने आने के बाद श्रीदेवी के पति ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर और अभिनेत्री को नोटिस भेजा है. जिसकी जानकारी खुद फिल्‍म के डायरेक्‍टर प्रशांत मुम्‍बली ने दी. बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार बोनी कपूर ने इस आधार पर नोटिस भेजा है कि फिल्‍म बनाने से पहले डायरेक्‍टर ने बोनी से श्रीदेवी या उनकी मौत के दृश्‍य को शूट करने की अनु‍मति नहीं ली.

नोटिस मिलने के बाद डायरेक्‍टर प्रशांत मुम्‍बली ने कहा,’ मैंने बोनी जी से कहा था कि श्रीदेवी कॉमन नाम है और यह एक एक्‍ट्रेस की लाइफ पर बनी फिल्‍म है. इसलिए हम इस नोटिस के खिलाफ लड़ेगे.’ इस बीच प्रिया प्रकाश वॉरियर के पिता ने भी लीगल नोटिस के संबंध मे कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया है.

https://www.youtube.com/watch?v=aaogRChM3TY

फिल्‍म के टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह श्रीदेवी एक मशहूर महिला थीं और देश-विदेश में उनकी फैन फ्लोविंग थी. इसके बाद टीजर में दिखाया जाता है कि किस तरह श्रीदेवी बाहर से तो बहुत खुश थी लेकिन अंदर ही अंदर घुटन और दर्द में जिया करती थीं. वीडियो के आखिर में इस दृश्‍य को भी दिखाया गया है कि जब श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी.