The Accidental Prime Minister Trailer: मनमोहन सिंह की फिल्म में छा गये अनुपम खेर

साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फ‍िल्‍म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह काकिरदार निभाया है, जो काफी प्रभावशाली बन पड़ा है. वहीं, अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में नजर आये हैं. मालूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 7:24 PM

साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फ‍िल्‍म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह काकिरदार निभाया है, जो काफी प्रभावशाली बन पड़ा है. वहीं, अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में नजर आये हैं. मालूम हो कि पत्रकार संजय बारू 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे.

जाहिर है, इस फ‍िल्‍म में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोन‍िया गांधी के क‍िरदार को भी खासजगह दी गयी है. यह रोल अभ‍िनेत्री सुजेन बर्नाट ने निभाया है. जर्मनमूलकी एक्ट्रेस सुजेन ने ये र‍िश्‍ता क्‍या कहलाता है, कसौटी ज‍िंदगी की, ऐसा देश है मेरा, ब‍िन कुछ कहे, क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीर‍ियल्‍स के अलावा 7 आरसीआर नाम के शो और कुछ फ‍िल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काकिरदार भारतीय मूल के एक्टर ब्रिटिश अर्जुन माथुर नेनिभाया है.

संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है. इसमें साल 2004 से लेकर 2014 तक के भारत के राजनीतिक माहौल और उस दौरान हुई घटनाओं को बताया गया है.

इस फ‍िल्‍म के ट्रेलर से कांग्रेस सरकार में गांधी परिवार के दखल को दिखाने की कोशिश की गयी है. ट्रेलर में मनमोहन सिंह द्वारा लिये गये फैसलों कीपृष्ठभूमि दिखायी गयीहै, जिसमें यह छिपा हुआ संदेश है किवे फैसलों लेने में उन्‍हें कितनी मुश्‍किलें हुईं.

इस फिल्म केनिर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे, प्रोड्यूसर सुनील बोहरा हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होगी.