हॉरर फिल्मों के निर्देशक तुलसी रामसे का निधन

मुंबई : ‘‘वीराना”, ‘‘बंद दरवाजा” और ‘‘पुरानी हवेली” जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तुलसी रामसे का शुक्रवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनका बेटा उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गया. अस्पताल में उन्हें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2018 2:44 PM

मुंबई : ‘‘वीराना”, ‘‘बंद दरवाजा” और ‘‘पुरानी हवेली” जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तुलसी रामसे का शुक्रवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनका बेटा उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गया. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका निधन तड़के करीब ढाई बजे हुआ. ‘

भारतीय सिनेमा में हॉरर श्रेणी की फिल्मों में सबसे लंबे समय तक रामसे ब्रदर्स का दबदबा था. तुलसी रामसे एफ यू रामसे के पुत्र थे और सात भाइयों में एक थे.

उन्होंने ‘‘ दो गज जमीन के नीचे”, ‘‘ होटल”, ‘‘पुराना मंदिर” जैसी हॉरर फिल्मों के अलावा 90 के दशक की टीवी श्रृंखला ‘‘ जी हॉरर शो ” का भी निर्देशन किया था. रामसे ब्रदर्स ने एक के बाद एक हॉरर फ़िल्मों का निर्माण करके दहशत की एक अलग दुनिया रची थी. इनकी फिल्‍मों में भूत, प्रेत, आत्माएं और शैतान हैं जो दर्शकों के रोंगटे खड़ी कर देती थी.

Next Article

Exit mobile version