जरीन खान की कार का एक्‍सीडेंट, युवक की मौत

जरीन खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. अभिनेत्री की कार का गोवा में एक्‍सीडेंट हो गया है. हादसा गोवा के मापूसा इलाके में हुआ है. खबरों की मानें तो जरीन खान की कार तेज रफ्तार में थी और तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 1:56 PM

जरीन खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. अभिनेत्री की कार का गोवा में एक्‍सीडेंट हो गया है. हादसा गोवा के मापूसा इलाके में हुआ है. खबरों की मानें तो जरीन खान की कार तेज रफ्तार में थी और तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद जरीन खान और उनकी टीम ने युवक को अस्‍पताल पहुंचाया जहां उसे बचाया न जा सका.

मोटरसाईकिल पर सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था और बताया जा रहा है कि उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. यवुक का नाम नितेश गोरल था और उसकी उम्र 31 वर्ष थी. अंजुना पुलिस स्टेशन के सीनियर PSI विशाल मांजरेकर ने घटना की पुष्टि की हैं.

स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के मुताबिक, घटना शाम 6 बजे की है. बता दें कि कुछ दिन पहले जरीन खान ने अपने पूर्व मैनेजर अंजली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जरीन खान ने आरोप लगाया था कि मैनेजर ने कथित रूप से उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया. मैनेजर की सेवाएं समाप्‍त करने के बाद उसने जरीन खान के मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे.

बता दें कि जरीन ने साल 2010 की फिल्‍म ‘वीर’ से फिल्‍मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्‍म में सलमान खान उनके हीरो थे. हालांकि फिल्‍म कुछ खास नहीं चली. इसके बाद वे सलमान खान की फिल्‍म ‘रेडी’ के आइटम सॉन्‍ग ‘करेक्‍टर ढीला है’ में नजर आई थीं. जरीन साजिद नाडियावाला की फिल्‍म ‘हाउसफुल 2’ में दिखी थी. इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इस फिल्‍म में वे जॉन अब्राहम के आपोजिट थीं. इसके बाद वे साल 2015 में फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ में लीड रोल में नजर आई थीं.