शाहरुख की इस फिल्‍म में नजर आयेंगी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के फैंस के लिए एक अच्‍छी खबर है. खबर है कि आनंद एल रॉय की इस फिल्‍म ‘जीरो’ में दर्शक अपनी चहेती अभिनेत्री श्रीदेवी की झलक देख पायेंगे. इस फिल्‍म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्‍म में शाहरुख और श्रीदेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:36 AM

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के फैंस के लिए एक अच्‍छी खबर है. खबर है कि आनंद एल रॉय की इस फिल्‍म ‘जीरो’ में दर्शक अपनी चहेती अभिनेत्री श्रीदेवी की झलक देख पायेंगे. इस फिल्‍म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्‍म में शाहरुख और श्रीदेवी का स्‍पेशल सॉन्‍ग है. किंग खान अभी इस गाने को दर्शकों के सामने नहीं लाना चाहते हैं. इसे अभी सीक्रेट रखा गया है. इस गाने में करिश्‍मा कपूर और आलिया भट्ट भी हैं.

बता दें कि, श्रीदेवी ने इसगाने की शूटिंग पिछले साल अक्‍टूबर महीने में की थी. करिश्‍मा कपूर ने शूटिंग के सेट से एक तसवीर भी शेयर की थी. फिल्‍म का ट्रेलर जारी कर दिया है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.

याद दिला दें कि इस साल फरवरी में बॉलीवुड की आईकॉनिक एक्‍ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया था. उनका इस तरह अचानक चले जाना हर किसी की आंखों को नम कर गया है. अभी भी यकीन करना मुश्किल है कि श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं. जीरो के लिए उनकी आखिरी शूटिंग को पर्दे पर देखना वाकई उनके फैंस के लिए बेहद खास होगा.

जीरो का पहला गाना ‘मेरे नाम तू’ दर्शकों के सामने आ गया है. इस गाने में अनुष्‍का और शाहरुख के बीच जबरदस्‍त कैमेरा देखने को मिल रही है. इस गाने में अनुष्‍का व्‍हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं और शाहरुख उनके साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में शाहरुख, अनुष्‍का और कैटरीना तीनों की जबरदस्‍त नजर आ रहे हैं.

बता दें कि यह फिल्‍म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. शाहरुख फिल्‍म में बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जिनका कद बौना है. 6 सालों बाद शाहरुख, अनुष्‍का और कैटरीना साथ नजर आनेवाले हैं. इससे पहले यह तिकड़ी यशराज बैनर की फिल्‍म ‘जब तक है जान’ में दिखी थी.