सुष्मिता सेन की ”जान” रोहमन ने ऐसे किया बर्थडे विश, अभिनेत्री ने कह दी ये बात

सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें है सुष्मिता सेन इन दिनों मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. सुष्मिता ने 19 नवंबर को अपना 43वां जन्‍मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनके कथित ब्‍वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने सोशल मीडिया पर खास तरीके से बर्थडे विश किया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2018 10:51 AM

सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें है सुष्मिता सेन इन दिनों मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. सुष्मिता ने 19 नवंबर को अपना 43वां जन्‍मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनके कथित ब्‍वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने सोशल मीडिया पर खास तरीके से बर्थडे विश किया. इस प्‍यार भरे मैसेज से रोहमन ने सुष्मिता के इस खास दिन को और खास बना दिया. उन्‍होंने सुष्मिता के साथ अपनी एक प्‍यारी सी तसवीर शेयर की है और इसका कैप्‍शन बेहद खास है.

रोहमन ने लिखा,’ देखो, किसका बर्थडे है. हैप्‍पी बर्थडे मेरी जान. आपको पता है कि मेरे पास बहुत कम शब्‍द है इसलिए मुझे उन्‍हें अच्‍छे से इस्‍तेमाल करना चाहिये. आज आपकी जिंदगी का सबसे खास दिन है इसलिए खूब इंज्‍वॉय किजिये. आपका आनेवाला साल अच्‍छा हो.’

सुष्मिता ने रोहमन के इस पोस्‍ट को रीपोस्‍ट किया. उन्‍होंने लिखा,’ मैं आपसे और ज्‍यादा प्‍यार करती हूं मेरी जान. आपकी बर्थडे गर्ल.’ पिछले काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं कहा. लेकिन अब सोशल मीडिया पर दोनों खुलकर प्‍यार जताने लगे हैं.

बर्थडे: जानें सुष्मिता सेन के बारे में ये दिलचस्‍प बातें

पिछले दिनों, शिल्‍पा शेट्टी की प्री-दीवाली पार्टी में सुष्मिता रोहमन का हाथ थामे पहुंची थी. वहीं दिवाली के मौके पर सामने आई तसवीरों के बाद कयास लगाये जाने लगे कि पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी जल्‍द ही विवाह बंधन में बंधने वाली हैं. इस तसवीर में दोनों बेहद रोमांटिक नजर आये थे.

हालांकि रोहमन संग शादी की खबरों पर एक वीडियो पोस्‍ट कर कैप्‍शन में लिखा था,’ जब दुनिया कयास लगाती है तो मैं ट्रेन होती हूं. यह सब गॉसिप बेकार है. अभी शादी का इरादा नही है. मैं जीवन के साथ अभी रोहमानसिंग ( रोहमन और रोमांस को मिला कर) कर रही हूं. मुझे जो कहना था मैं कह चुकी. अपना सच बता रही हूं. आप सभी को ढेर सारा प्‍यार.’

Next Article

Exit mobile version