दीपिका-रणवीर ने हाथ जोड़कर स्वीकार की बधाई, देखें तस्वीर

मुंबई : इटली में शादी करने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार की सुबह भारत लौटे. इस दौरान हाथों में हाथ लिए नवविवाहित जोड़े ने हवाईअड्डे पर मौजूद अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया. दोनों सितारे पारंपरिक परिधानों में नजर आए.... रणवीर जहां लाल और सुनहरे रंगे के रेशमी कुर्ते-पायजामे में दिखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 1:23 PM

मुंबई : इटली में शादी करने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार की सुबह भारत लौटे. इस दौरान हाथों में हाथ लिए नवविवाहित जोड़े ने हवाईअड्डे पर मौजूद अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया. दोनों सितारे पारंपरिक परिधानों में नजर आए.

रणवीर जहां लाल और सुनहरे रंगे के रेशमी कुर्ते-पायजामे में दिखे तो वहीं दीपिका सुनहरे रंग के सूट और बनारसी दुपट्टे में नजर आईं. इसके बाद गृह प्रवेश के लिए घर पहुंचा जोड़ा मीडिया से रूबरू हुआ और हाथ जोड़कर पत्रकारों की बधाई स्वीकार की.

दीपिका-रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी. 14 नवंबर को उनका विवाह कोंकणी रस्मो-रिवाज से और 15 नवंबर को उत्तर भारतीय रस्मो-रिवाज से हुआ। दोनों करीब 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

दीपिका और रणवीर ने 21 नवंबर को बेंगलुरु और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन रखा है.