IIFA श्रीदेवी के अलावा इनलोगों को देगा श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली : बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (आईफा) के 49वें संस्करण में मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. श्रीदेवी की साल के शुरू में 55 वर्ष की उम्र में दुबई में असमय मौत हो गयी थी. वह दुर्घटनावश बाथटब में डूब गई थीं.... आयोजकों ने एक बयान में कहा कि अभिनेत्री […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (आईफा) के 49वें संस्करण में मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा. श्रीदेवी की साल के शुरू में 55 वर्ष की उम्र में दुबई में असमय मौत हो गयी थी. वह दुर्घटनावश बाथटब में डूब गई थीं.
आयोजकों ने एक बयान में कहा कि अभिनेत्री की अंतिम फिल्म ‘मॉम’ को उत्सव में दिखाया जाएगा. इस फिल्म के लिए उन्हें 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मरणोपरांत दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि उत्सव में दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की फिल्में भी दिखायी जाएंगी. उनका निधन पिछले साल हुआ था. वह कैंसर से जंग हार गये थे.
आईफा के ‘होमेजिस’ खंड में अभिनेता शशि कपूर, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि और निदेशक कल्पना लाजमी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. आईफा गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होगा.
