संजय दत्‍त के बेटे ने मीडिया से पूछा ऐसा सवाल, VIRAL VIDEO

संजय दत्‍त बॉलीवुड के ऐसे सितारे है जो हर खास पल को परिवार के साथ बिताने में विश्‍वास रखते हैं. हाल में उन्‍होंने दिवाली के मौके पर अपने घर पर पार्टी रखी थी जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. इस दौरान संजय दत्‍त ने अपनी पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त और दोनों जुड़वा बच्‍चों शाहरान और इकरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 3:11 PM

संजय दत्‍त बॉलीवुड के ऐसे सितारे है जो हर खास पल को परिवार के साथ बिताने में विश्‍वास रखते हैं. हाल में उन्‍होंने दिवाली के मौके पर अपने घर पर पार्टी रखी थी जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. इस दौरान संजय दत्‍त ने अपनी पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त और दोनों जुड़वा बच्‍चों शाहरान और इकरा के साथ कैमरे के सामने जमकर पोज दिये. सभी बहुत अच्‍छे लग रहे थे. दोनों ही बच्‍चों की उम्र आठ साल है. इस दौरान शाहरान ने मीडियाकर्मियों से ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जायेंगे.

शाहरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे बेहद भी किया जा रहा है. दरअसल संजय दत्‍त अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. मीडियाकर्मी उनकी फोटो खींचने के लिए बेकरार थे.

तभी शाहरान बेहद ही क्‍यूट अंदाज में पूछते हैं,’ आप लोगों ने पानी पीया ? आप कुछ खायेंगे ?’ उनका यह क्‍यूट अंदाज बेहद ही प्‍यारा है. हालांकि मीडियाकर्मी उन्‍हें जवाब देते हैं कि पहले फोटोशूट करेंगे उसके बाद कुछ खायेंगे.