सत्यजीत रे की ”पथेर पांचाली” BBC Top 100 विदेशी भाषा फिल्मों की लिस्ट में शामिल

लंदन : सत्यजीत रे की ‘पथेर पांचाली’ बीबीसी की 100 सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्मों की सूची में 15वें स्थान पर रही. भारत की ओर से इस सूची में जगह बनानेवाली यह एकमात्र फिल्म है.... अकिरा कुरोसावा की ‘सेवन समुराई’ इस सूची में शीर्ष पर रही. मतदान के जरिये यह सूची बनायी गयी है, जिसमें 43 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 5:55 PM

लंदन : सत्यजीत रे की ‘पथेर पांचाली’ बीबीसी की 100 सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्मों की सूची में 15वें स्थान पर रही. भारत की ओर से इस सूची में जगह बनानेवाली यह एकमात्र फिल्म है.

अकिरा कुरोसावा की ‘सेवन समुराई’ इस सूची में शीर्ष पर रही. मतदान के जरिये यह सूची बनायी गयी है, जिसमें 43 देशों के 200 से अधिक आलाेचकों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्में चुनीं.

इस सूची में 24 देशों की 19 भाषाओं की 67 निर्देशकों की 100 फिल्में है. बीबीसी ने बताया कि इन 100 फिल्मों में से केवल चार का निर्देशन ही महिलाओं ने किया है, हालांकि मतदान में हिस्सा लेने वाले आलोचकों में 45 प्रतिशत महिलाएं थीं. सत्यजीत रे की ‘पथेर पांचाली’ 1955 में रिलीज हुई थी.