जीजा निक से जूता चुराई में मोटी रकम वसूलने वाली है प्रियंका चोपड़ा की यह एक्ट्रेस बहन

मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की खबरें इन दिनों चर्चे में हैं. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो यह जोड़ी आने वाले 2 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधेंगे. इस खबर के इतर प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा ने भी अपने होने वाले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2018 10:37 AM

मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की खबरें इन दिनों चर्चे में हैं. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो यह जोड़ी आने वाले 2 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधेंगे. इस खबर के इतर प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा ने भी अपने होने वाले जीजा से मोटी रकम वसूलने का प्लान बनाया है. जी हां , जूता चुराई की रस्म में वह भारी-भरकम रकम लेने वालीं हैं.

परिणीति ने पारंपरिक जूता चुराई की रस्म में निक से 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की है. इस सबंध में उन्होंने बताया कि मैं निक के साथ बैठी थी और मैंने उनसे कहा कि अब हमें जूता चुराई के बारे में चर्चा कर लेनी चाहिए… लेन-देन का अमाउंट फिक्स कर लेना चाहिए. मैंने उनसे 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 37 करोड़ रुपये की डिमांड की तो निक की ओर से जवाब आया कि ठीक है, मैं तुम्हें 10 डॉलर दूंगा…

परिणीति ने आगे कहा कि आप समझ सकते हैं कि जूता चोरी करना और रकम वसूलना कितना मुश्‍किल काम है…, लेकिन मैं बहुत-बहुत पैसे लेने वाली हूं क्योंकि मैं ही उनकी फेवरिट साली बनने वाली हूं… खबरों की मानें तो प्रियंका और निक राजस्थान के जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version