जब राष्‍ट्रगान की धुन सुनकर भावुक हुईं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, आंसू पोछती दिखीं, VIDEO

ऐश्‍वर्या राय बचचन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक प्रोग्राम में बज रहे राष्‍ट्रगान की धुन सुनकर भावुक होती नजर आ रही हैं. ऐश्‍वर्या आईएमसी डब्‍ल्‍यूई एग्‍जीबिशन में शिरकत करने पहुंची थी. उनके अलावा यहां शबाना आज़मी और सोनू निगम समेत कई बॉलीवुड सेलेब्‍स पहुंचे थे. इस वीडियो में ऐश्‍वर्या राष्‍ट्रगान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 2:18 PM

ऐश्‍वर्या राय बचचन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक प्रोग्राम में बज रहे राष्‍ट्रगान की धुन सुनकर भावुक होती नजर आ रही हैं. ऐश्‍वर्या आईएमसी डब्‍ल्‍यूई एग्‍जीबिशन में शिरकत करने पहुंची थी. उनके अलावा यहां शबाना आज़मी और सोनू निगम समेत कई बॉलीवुड सेलेब्‍स पहुंचे थे. इस वीडियो में ऐश्‍वर्या राष्‍ट्रगान के सम्‍मान में खड़ी होती है इस दौरान राष्‍ट्रगान की धुन सुनकर उनकी आंखें भर आती है.

इसके बाद जब ऐश्‍वर्या को वहां मौजूद महिलाओं के साथ फोटो क्लिक करने के लिए कहा जाता है तो अभिनेत्री अपनी आंखों से आंसू पोंछती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर बॉलीवुड फैन अकाउंट जारी किया है.

हाल ही में ऐश्‍वर्या को मेरिल स्‍ट्रीप अवार्ड के लिए चुना गया है. यह अवार्ड फिल्‍मों और टेलीविजन इंडस्‍ट्री की सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री को दिया जाता है. वूमेन इन फिल्‍म एंड टेलीविजन (WIFT) हॉलीवुड और बॉलीवुड जगत की फीमेल एक्‍टर्स को चुना जाता है.

ऐश्‍वर्या राय पहली बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍हें साल 2017 में इंडियन फिल्‍म फेस्टिवल मेलबर्न (IFFM) में तिरंगा झंडा फहराने का गौरव प्राप्‍त हुआ था. उन्‍होंने यहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और उन्‍हें आजीदी पर्व की बधाई दी थी. गौरतलब है कि आस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हर साल यह आयोजन किया जाता है.

बता दें कि ऐश्‍वर्या राय की आखिरी फिल्‍म फन्‍ने खान थी. जिसमें लंबे अरसे बाद वे अनिल कपूर संग नजर आई थी. इन दो स्‍टार्स के अलावा फिल्‍म में पीहू संद के अलावा और राजकुमार राव का भी अहम किरदार हैं.