श्रद्धा कपूर की ”स्‍त्री” के सामने टिक नहीं पा रही सनी देओल की ”यमला पगला…”, जानें कमाई ?

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्‍म ‘स्‍त्री’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. इसके साथ ही रिलीज हुई धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्‍म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ अच्‍छा कलेक्‍शन नहीं कर पाई है. देओल परिवार की फिल्‍म की शुरुआत ही धीमी हुई थी जबकि स्‍त्री ने शुरुआत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 12:21 PM

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्‍म ‘स्‍त्री’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. इसके साथ ही रिलीज हुई धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्‍म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ अच्‍छा कलेक्‍शन नहीं कर पाई है. देओल परिवार की फिल्‍म की शुरुआत ही धीमी हुई थी जबकि स्‍त्री ने शुरुआत से ही बॉक्‍स ऑफिस पर मजबूतपकडबना ली थी. दोनों ही फिल्‍मों का तीसरे दिन का क्‍लेक्‍शन आ गया है और वीकेंड का फायदा दोनों ही फिल्‍मों को मिला है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘स्‍त्री’ ने तीसरे दिन 13.57 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन (शुक्रवार) 6.82 करोड़, दूसरे दिन 10.87 करोड़ और तीसरे दिन 13.57 करोड़ की कमाई की.

इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 31.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘स्त्री’ फिल्म का बजट 30 करोड़ है ऐसे में फिल्‍म ने कुल लागत तो निकाल ली है. फिल्‍म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. फिल्‍म के सब्‍जेक्‍ट को भी पसंद किया गया है.

वहीं यमला पगला दीवाना फिर से की बात करें तो यह फिल्‍म तीसरे दिन महज 3 करोड़ का क्‍लेक्‍शन कर पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 1.75 करोड़, दूसरे दिन 2 करोड़ और तीसरे दिन 3 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने तीन दिनों में 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है जो बहुत ही कम है.
‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्म का बजट 25 करोड़ है. फिल्‍म के कलेक्शन को देखकर बजट निकालने की राह मुश्किल हो सकती है.