सनी देओल को आज भी इस बात से होती है घबराहट

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्‍म से एक बार फिर देओल फैमिली एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आनेवाली है. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘यमला पगला दीवाना’ के बाद धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल इस फिल्‍म से एक बार एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 8:12 AM

‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्‍म से एक बार फिर देओल फैमिली एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आनेवाली है. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘यमला पगला दीवाना’ के बाद धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल इस फिल्‍म से एक बार एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और तीनों की कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. हाल ही में एक प्रमोशन इवेंट के दौरान सनी देओल ने अपने बारे में एक दिलचस्‍प खुलासा किया जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.

उन्‍होंने कहा,’ जब भी किसी ने मेरे डांस की आलोचना की है मुझे कभी बुरा नहीं लगा. मैं तो फिल्‍मों में एक्‍टिंग करने आया था लेकिन कभी यह नहीं सोचा की डांस मेरे एक्टिंग करियर में बाधा बनेगा.’

लंबे फिल्‍मी करियर के बाद भी सनी देओल ने कहा कि अभी भी वे डांस से काफी घबराते हैं. देओल ने बताया,’ मुझे शुरू से ही डांस को लेकर बहुत घबराहट होती है. अभी तो यूज टू हो गया हूं तो कोई झिझक नहीं है.’ सनी देओल की इस घबराहट के बारे में उनके भाई बॉबी देओल ने भी बात की.

बॉबी देओल ने कहा,’ सनी भईया को आज भी डांस सीन को लेकर इतनी घबराहट होती है कि जब भी डांस की शूटिंग होती है वह छुट्टी कर लेते हैं. जब हम कोई गाना शूट करनेवाले होते हैं तब भैया कोई न कोई बहाना बनाने लगते हैं.

बता दें कि इस फिल्‍म में रेखा और सलमान खान बेस्‍ट रोल में हैं. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ 31 अगस्‍त को रिलीज होने जा रही है.