ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे दी श्रद्धाजंलि, शेयर की अनदेखी तसवीर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्‍त को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उन्‍होंने दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. शुक्रवार को स्‍मृति स्‍थल पर पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्‍कार किया गया. दुनियाभर के लोग वाजपेयी के निधन से आहत हैं और उन्‍हें श्रद्धाजंलि दे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 2:09 PM

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्‍त को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उन्‍होंने दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. शुक्रवार को स्‍मृति स्‍थल पर पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्‍कार किया गया. दुनियाभर के लोग वाजपेयी के निधन से आहत हैं और उन्‍हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. अब बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि दी है.

ऐश्‍वर्या राय ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी और अटल बिहारी वाजपेयी की कुछ अनदेखी तसवीर शेयर की हैं. तसवीर शेयर करते हुए ऐश्‍वर्या राय ने लिखा- ‘सम्‍मान.’ बताया जा रहा है यह तसवीर 2000 की है.

एक तसवीर में अटल बिहारी वाजपेयी, ऐश्‍वर्या राय के साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी नजर आ रही हैं. ऐश्‍वर्या के अलावा बॉलीवुड के तमाम दिग्‍गज कलाकार पूर्व मुख्‍यमंत्री के निधन पर शोक व्‍यक्‍त कर चुके हैं.

अमिताभ बच्‍चन ने वाजपेयी को प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व कहा. उन्‍होंने यह भी लिखा कि ,’बाबूजी के प्रशंसक, और बाबूजी उनके….’अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने वाजपेयी को ‘महान राजनेता’ बताया. उन्होंने कहा, ‘श्री वाजपेयी जी जैसे महान राजनेता के निधन के बारे में सुनकर मैं दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

लता ने ट्वीट किया, ‘‘ऋषितुल्य पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की वार्ता सुनके मुझे ऐसे लगा जैसे मेरे सिर पर पहाड़ टूटा है, क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाया था.’

लता ने आगे लिखा, ‘मुझे वो इतने प्रिय थे कि मैं उनको दद्दा कहके बुलाती थी. आज मुझे वैसा दुख हुआ है जैसे मेरे पिता जी के स्वर्गवास के समय हुआ था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’ अमिताभ बच्‍चन ने वाजपेयी को प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व कहा. उन्‍होंने यह भी लिखा कि ,’बाबूजी के प्रशंसक, और बाबूजी उनके….’

Next Article

Exit mobile version