सनी लियोनी ने लगाई फैंस से गुहार, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मांगी आर्थिक मदद
सनी लियोनी इनदिनों फिल्मों में कम नजर आ रही हैं लेकिन टेलीविजन और वेब सीरीज के जरिये लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. गुरुवार को सनी लियोनी ने एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने करोड़ो फैंस से अपील की है. उन्होंने अपने तीनों बच्चों (निशा, अशर और नोआ) के मामा प्रभाकर के लिए दुनियाभर के लोगों […]
सनी लियोनी इनदिनों फिल्मों में कम नजर आ रही हैं लेकिन टेलीविजन और वेब सीरीज के जरिये लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. गुरुवार को सनी लियोनी ने एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने करोड़ो फैंस से अपील की है. उन्होंने अपने तीनों बच्चों (निशा, अशर और नोआ) के मामा प्रभाकर के लिए दुनियाभर के लोगों से आर्थिक मदद मांगी है. दरअसल, प्रभाकर वो शख्स हैं जो सनी लियोन के बच्चों की देखभाल करते हैं.
सनी लियोनी ने इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने फैंस से प्रभाकर के इलाज के लिए रुपये जुटाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि, प्रभाकर उनके तीनों बच्चों के मामा हैं और लंबे क्वत से उनकी देखभाल कर रहे हैं.
सनी लियोनी ने लिखा,’ लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे अस्पताल में भर्ती हो गये. गलत तरीके से इलाज होने की वजह से उनकी हालत और खराब हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही मैंने और मेरे पति डेनियल ने उन्हें एक अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी सही ढंग से इलाज करवाया. पिछले एक साल में उनकी हालत में सुधार भी आया.’
उन्होंने आगे लिखा,’ नये हॉस्पिटल में किडनी स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद पता चला कि उनकी 20% किडनी काम कर रही हैं. ऐसे में किडनी ट्रासप्लांट की सख्त जरुरत है ताकि वे प्रॉपर ठीक हो सके. ऐसे में जो भी फंड मुझे मिलेगा पूरा प्रभाकर की बीमारी के लिए यूज होगा.’
सनी लियोनी ने 15 घंटे पहले यह पोस्ट शेयर किया था जिसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कई लोग उनकी इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं तो कईयों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बता दें कि जिंदगी पर बनी वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. इस वेब सीरीज में उन्होंने खुद मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा वे एमटीवी के शो ‘स्पिलिट्सविला’ को होस्ट कर रही हैं.
