करुणानिधि के निधन पर फिल्‍म जगत की हस्तियों ने जताया शोक

चेन्‍नई : लंबी बीमारी के बाद डीएमके (DMK) प्रमुख एम करुणानिधि का चेन्‍नई के कावेर अस्‍पताल में निधन हो गया. इस खबर से तमिलनाडु सहित पूरी देश में शोक की लहर दौड़ गई. करुणानिधि 5 बार प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने. वे कभी कोई चुनाव नहीं हारे. उन्‍होंने मंगलवार शाम 6.10 बजे अंतिम सांस ली. तमिलनाडु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 10:29 AM

चेन्‍नई : लंबी बीमारी के बाद डीएमके (DMK) प्रमुख एम करुणानिधि का चेन्‍नई के कावेर अस्‍पताल में निधन हो गया. इस खबर से तमिलनाडु सहित पूरी देश में शोक की लहर दौड़ गई. करुणानिधि 5 बार प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने. वे कभी कोई चुनाव नहीं हारे. उन्‍होंने मंगलवार शाम 6.10 बजे अंतिम सांस ली. तमिलनाडु में सात दिनों का शोक घोषित किया गया है. करुणानिधि के निधन पर तमाम नेताओं से लेकर कई हस्तियों ने शोक जताया है.

सुपरस्‍टार रजनीकांत अपने दामाद धनुष के साथ करुणानिधि को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे. उन्‍होंने शोक प्रकट करते हुए कहा,’ आज का दिन मेरी जिंदगी में काले दिवस के रूप में हैं. मैं प्रार्थना करता हूं उनकी आत्‍मा को शांति मिले.’

अंतिम दर्शन के लिए करुणानिधि के शव को राजाजी हॉल में रखा गया है. अभिनेता कमल हासन भी पहुंचे हैं.

एक्टर रितेश देशमुख ने उनके देहांत पर शोक प्रकट करते हुए लिखा,’ भारत के एक महान नेता अब हमारे बीच नहीं रहे. परिवार के प्रति मैं अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूं. तमिलनाडु और वहां के लोगों के लिए उनका योगदान अतुलनीय है.’